अफरीदी ने की द्रविड़ की तारीफ:कहा- पाकिस्तान के पूर्व क्रिकेटर्स राहुल से सीखें
January 17, 2021
मासूम बेटे का तो सोच लेते…:रेवाड़ी में संदिग्ध परिस्थितियों में दंपति ने निगला जहर; पत्नी की मौत,
January 19, 2021

कोरोना का ई-स्पोर्ट्स पर असर:टॉप-50 खिलाड़ियों की कमाई 80% घटी, 2020 में सिर्फ 80 करोड़

कोरोना का ई-स्पोर्ट्स पर असर:टॉप-50 खिलाड़ियों की कमाई 80% घटी, 2020 में सिर्फ 80 करोड़ मिलेई-स्पोर्ट्स में 2019 में 402 करोड़ रुपए मिले थे।
कई बड़े टूर्नामेंट की प्राइज मनी कम कर दी गई, कई टूर्नामेंट का आयोजन ही नहीं हुआ।2020 में कोरोना की वजह से दुनिया के टॉप-लेवल स्पोर्ट्स की इकोनॉमी पर असर पड़ा। ऑनलाइन होने वाला ई-स्पोर्ट्स भी अछूता नहीं रहा। अमेरिका की ई-स्पोर्ट्स बेटिंग और एंटरटेनमेंट मीडिया कंपनी यूनिकर्न की रिपोर्ट के अनुसार, इसके टॉप-50 खिलाड़ियों की कमाई में 80% तक गिरावट रही।

2020 में इसके शीर्ष 50 खिलाड़ियों की कमाई देखें तो यह सिर्फ 11 मिलियन डॉलर (करीब 80.4 करोड़ रुपए) रही जबकि 2019 में 55 मिलियन डॉलर (करीब 402 करोड़ रुपए) कमाए थे। शतरंज के वर्ल्ड चैंपियन नॉर्वे के मैग्नस कार्लसन सबसे ज्यादा 3.7 करोड़ रुपए कमाने वाले खिलाड़ी रहे।कई बड़े टूर्नामेंट की प्राइज मनी कम कर दी गई
फोर्टनाइट ने 90% तक प्राइज मनी कम कर दी। उन्होंने खिलाड़ियों को 2020 में 58 करोड़ रुपए दिए। 4291 अमेरिकी खिलाड़ियों ने 155 करोड़ रुपए प्राइज मनी जीती, जो कि सबसे ज्यादा है। टॉप-50 गेमर की औसत उम्र 22.7 साल रही। इसमें 7 टीनएजर ने 12.4 करोड़ कमाए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Updates COVID-19 CASES