कुसुम हत्याकांड:नहर विभाग के पटवारी ने की थी कुसुम की हत्या, मृतका के पति का जानकार है आरोपीमुखबिरों ने की आरोपी की पहचान, पुलिस ने 26 घंटे में किया गिरफ्तार, नशे के लिए ले जाता था रुपये
पटवारी की पत्नी और वकील का परिवार पहले मानसा में रहते थेटोहाना में वकील की पत्नी के हत्याकांड का पुलिस ने 26 घंटे में पटाक्षेप कर दिया है। आराेपी की पहचान टोहाना के गांव नांग्ला निवासी राजविंद्र उर्फ राजा के रूप में हुई है जो पंजाब के बठिंडा की भूचो मंडी में नहर विभाग में पटवारी के पद पर तैनात है। वह काफी समय से टोहाना में ही अपने पिता के साथ किराए के मकान में रह रहा था। आरोपी राजविंद्र व मृतका के पति वकील चिमन लाल गोयल एक दूसरे को काफी समय से जानते थे।
आरोपी अक्सर वकील से रुपये लेने आता था। पुलिस की जांच में सामने आया है कि आरोपी नशे का आदि था। आरोपी को पुलिस ने टोहाना के रतिया रोड से गिरफ्तार किया है। बता दें कि टोहाना में वकील चिमन लाल की पत्नी की अज्ञात ने घर में घुसकर गोली मारकर हत्या कर दी थी।
कुसुम के साथ हाथापाई भी की थी
जांच में सामने आया है कि आरोपी वकील से नशा खरीदने के रुपये लेने के लिए उसके घर गया था। जहां वकील खुद तो नहीं मिला, लेकिन उसकी पत्नी कुसुम लता मिली। पैसे मांगने को लेकर उसके साथ हाथापाई भी हुई। इस दौरान आरोपी ने कुसुम को अपने पति चिमन लाल को फोन लगाकर घर बुलाने के लिए कहा। लेकिन वकील ने फोन नहीं उठाया, जिसके चलते आरोपी ने तैश में आकर कुसुम पर चाकू से वार किया और चार गोलियां भी दागी। आरोपी ने घर में रुपये भी ढूंढे, नहीं मिले तो महिला का फोन ले गया।
फुटेज के आधार पर पकड़ा आरोपी
पुलिस ने मर्डर के बाद कैमरों की फुटेज खंगाली। जिसमें आरोपी दिखाई दिया। पुलिस ने मुखबिरों के जरिए उसकी पहचान की। फोटो के आधार पर पुलिस को पता चला कि आरोपी टोहाना के रतिया रोड पर गीता होम्योपैथिक के पीछे अपने पिता के साथ किराये के मकान में रहता है। पुलिस मौके पर पहुंची और शनिवार दोपहर दो बजे आरोपी को उसके घर से काबू कर लिया। आरोपी को रविवार को कोर्ट में पेश कर रिमांड लिया जाएगा, जिससे आरोपी से असले, फोन, कपड़े सहित अन्य सामान बरामद किए जा सकें।
नशे के लिए रुपये नहीं मिले तो की हत्या
पुलिस के अनुसार आरोपी राजविंद्र चिट्टे का नशा करता है। जिसके चलते उसकी पत्नी भी उसके साथ नहीं रहती थी। वह टोहाना में रतिया रोड पर अपने पिता के साथ किराये के मकान पर रहता है। चिट्टे की ललक होने के चलते उसने वकील की पत्नी को मौत के घाट उतार दिया। आरोपी ने बताया कि वकील चिमन लाल उसे जानता है। उसे नशे के लिए जब रुपये चाहिए होते तो वकील चिमन लाल से ही ले लेता था। नशे का इतना आदी हो गया था कि वह नशे के बिना रह ही नहीं पाता।
वकील देता था आरोपी को रुपये
आरोपी पटवारी राजविंद्र की पत्नी पंजाब के मानसा की रहने वाली है। वकील चिमन लाल भी पहले मानसा में रहता था, लेकिन बाद में वह टोहाना में आकर रहने लगा। वकील चिमन लाल आरोपी राजविंद्र की आर्थिक मदद भी करता था। अब आरोपी की पत्नी भी अपने पति से अलग मानसा में ही रह रही है। वह भी अपने पति के नशा करने के चलते परेशान थी। बताया गया है कि वकील चिमन लाल आरोपी का फोन नहीं उठा रहा था, इसलिए वह रुपये लेने के लिए उसके घर आया था।
आरोपी को जानता था वकील : डीएसपी
यह बात सही है कि वकील चिमन लाल आरोपी को जानता था, लेकिन उसने मना कर दिया। अगर वह पहले ही बता देता तो पुलिस उसी वक्त पकड़ लेती है। फिर भी पुलिस की टीमों ने मेहनत करते हुए आरोपी को ढूंढ निकाला। आरोपी को रिमांड पर लेकर हत्या में प्रयोग किए हथियार सहित अन्य सामान बरामद किया जाएगा।”