दुकान की थी कड़ी सुरक्षा तो चोर असफल:गन हाउस के तोड़ डाले 9 ताले, आखिरी नहीं टूटा तो चोर नहीं दे पाए वारदात को अंजामजिले में शुक्रवार की रात को एक बार फिर चोरों ने रानियां क्षेत्र में बड़ी वारदात करने की कोशिश की। हालांकि वे सफल नहीं हो पाए। मगर चोरों के हौंसलों को देखते हुए लग रहा है कि उन्हें पुलिस नाम का अब कोई डर नहीं रहा है।
इस बार चोरों ने रानियां के मैन बाजार में स्थित डाबर गन हाउस को निशाना बनाने का प्रयास किया। गन हाउस संचालक की ओर से की गई दुकान की कड़ी सुरक्षा के चलते चोर सफल नहीं हो पाए। गन हाउस संचालक ने 10 ताले लगाए हुए थे। जिसमें से 9 ताले चारों ने तोड़ दिए। मगर आखिरी ताला वे नहीं तोड़ पाए। वारदात करने में अधिक देर लगने के चलते। वे इसे बीच में ही छोड़कर जाने के लिए मजबूर हो गए।
डाबर गन हाउस के संचालक गौरव डाबर ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि शुक्रवार शाम को वह अपनी दुकान के लगभग 10 ताले लगाकर अपने घर को गया। जैसे ही अगली सुबह दुकान खोलने के लिए आया तो दुकान के मुख्य ताले टूटे हुए मिले घटना की शिकायत पुलिस को दी गई है। थाना प्रभारी साधुराम ने बताया कि शिकायत दर्ज करके आगामी जांच शुरू कर दी है।
जांच करने पहुंचे डीएसपी : बीती रात्रि को डाबर गन हाउस के ताले तोडऩे की सूचना मिलते ही ऐलनाबाद के डीएसपी जगत सिंह व थाना प्रभारी साधुराम ने मौका पर पहुंचकर सभी पहलुओं की बारीकी से जांच की तथा शीघ्र ही चोरों को गिरफ्तार करने का आश्वासन दिया।
सीसीटीवी कैमरों पर डिस्पोजल गिलास लगाकर तोड़ दिए ताले
गन हाउस संचालक गौरव ने बताया कि सीसीटीवी कैमरे की रिकॉर्डिंग के अनुसार घटना मध्य रात्रि 12.27 बजे की है। घटना की पूरी फुटेज पुलिस को सौंप दी गई है जिसके आधार पर पुलिस आगामी जांच में जुटी हुई है। चोरों ने पूरी योजना से वारदात को अंजाम देने की कोशिश की है। जिसके तहत सबसे पहले चोरों ने दही वाले डिस्पोजल गिलास कैमरे पर लगा दिए। जिस कारण उनकी रिकार्डिंग ना हो।