हरियाणा में वैक्सीनेशन कैंपेन LIVE:सूबे में 77 साइट्स पर टीकाकरण शुरू, पहले चरण में 1.90 लाख हेल्थ वर्करों लगेगा टीका, गुड़गांव-पंचकूला PM से सीधे कनेक्टआखिर वह समय आ गया, जिसका सभी को ब्रेसबी से इंतजार था। कोरोना पर अंतिम वार के लिए हरियाणा तैयार है। शनिवार को टीकाकरण शुरू हो गया है। प्रदेश को कोविशील्ड की 2 लाख 41 हजार 500 डोज और कोवैक्सीन की 20 हजार डोज मिली हैं। पहले चरण में 1 लाख 90 हजार हेल्थ वर्करों को यह वैक्सीन दी जाएगी। इसके लिए प्रदेश की 77 साइट्स तय की गई हैं। इनमें से गुड़गांव और पंचकूला दो साइट्स PM के कार्यक्रम से सीधे जुड़ी हैं। 12 बजे CM मनोहर लाल ने VC के माध्यम से टीम की हौसला अफजाई की।जानें कैंपेन से जुड़ी खास बातें…
आज पहले दिन 77 साइट्स पर 100-100 फ्रंट लाइन हेल्थ वर्करों को वैक्सीन दिए जाने का प्रोग्राम है। ज्यादातर साइट अस्पताल, CHC, PHC स्तर पर बनाई गई हैं।
शुरुआत हरियाणा के स्वास्थ्य विभाग के महानिदेशक डॉ. SB कंबोज और NHM के स्टेट इम्यूनाइजेशन ऑफिसर डॉ. वीरेंद्र अहलावत से होगी।
सभी जिलों में हेल्थ वर्करों को SMS भेजे जाने की जिम्मेदारी दी गई है। इसमें वर्करों को तारीख और समय बताया जाएगा। वैक्सीन लगाने वाले कर्मचारी का नाम भी होगा।
वैक्सीनेशन साइट पर पहुंचने वाले वर्कर को अपने साथ ID प्रूफ भी लाना होगा।
हर डोज 0.5 ML की है, जिसके 28 दिन बीत जाने के बाद दूसरीर डोज दी जाएगी।
हर सेंटर पर 3 जगह बैठने की व्यवस्था है। पहले वेटिंग रूम में बॉडी टेंपरेचर जांचा जा रहा है। दूसरे रूम में वैक्सीनेशन होगा, जबकि तीसरा रूम ऑब्जर्वेशन के लिए रखा गया है।
टीके के बाद किसी भी प्रकार की दिक्कत की आशंका से निपटने के लिए इमरजेंसी मोबाइल नंबर भी दिए जाएंगे, ताकि घर पर रहकर भी सलाह ले सकें।
वैसे तो हेल्प लाइन 1075 है, लेकिन फिर भी SIPO के मोबाइल नंबर भी सभी को दिए गए हैं।
सबसे ज्यादा डोज गुड़गांव में भेजी गई हैं
सर्वाधिक फोकस NCR के गुड़गांव-फरीदाबाद पर है। गुड़गांव में 44 हजार 950 और फरीदाबाद में 22 हजार 620 डोज भेजी गई हैं। हिसार में 21 हजार 770, करनाल में 13 हजार 160, अंबाला में 12 हजार 840, जींद में 10 हजार 540, रोहतक में 10 हजार 950 और सोनीपत में 10 हजार 310 डोज भेजी गई हैं।