गुमनाम मौत के बाद वीराने में संस्कार:रिटायर्ड कैप्टन को न चार लोग कंधा देने वाले मिले
January 16, 2021
वैक्सीनेशन लॉन्चिंग में मोदी की आंखें छलकीं:PM ने कहा- सैकड़ों साथी लौटकर घर नहीं आए,
January 16, 2021

सीएम से की मुलाकात:हरियाणवी कलाकारों को प्रोत्साहित करने के लिए हर साल दिए जाएंगे अवाॅर्ड

लोक कलाकारों ने सीएम से की मुलाकात:हरियाणवी कलाकारों को प्रोत्साहित करने के लिए हर साल दिए जाएंगे अवाॅर्ड : मनोहर लालसीएम मनोहर लाल ने कहा कि प्रदेश में फिल्म सिटी खोलने की योजना पर काम किया जा रहा है। इसके लिए 50 से 100 एकड़ तक भूमि निर्धारित की गई है। उन्होंने कहा कि हरियाणवी कलाकारों को प्रोत्साहित करने के लिए राज्यस्तर पर हर साल एक अवॉर्ड दिया जाएगा और कला के प्रोत्साहन के लिए हरसंभव सहायता दी जाएगी।

गौरतलब है कि पब्लिसिटी सैल के ओएसडी गजेंद्र फोगाट के नेतृत्व में हरियाणवी लोक कलाकारों के एक समूह ने सीएम से मुलाकात की। सीएम ने इन कलाकारों से मुलाकात के दौरान हरियाणवी कला की बेहतरी के लिए कलाकारों से चर्चा की। उन्होंने कहा कि राज्य स्तर पर रजिस्ट्रेशन किया जाएगा, जिसमें गायक के अलावा, स्क्रिप्ट राइटर और टीम के हर सदस्य को शामिल किया जाए।

मुख्यमंत्री ने कहा कि कलाकार को एक विचार के साथ आगे बढ़ना चाहिए, जिसमेें यह स्पष्ट हो कि वह समाज को क्या संदेश और शिक्षा देना चाहता है। सीएम ने कहा कि आप उभरते हुए सितारे हैं। इस नाते सारी चीजों को ध्यान में रखकर विचार को प्रमुखता दें, क्योंकि कला में फूहड़ता को किसी नजरिए से वाजिब नहीं कहा जा सकता। ऐसे कलाकार भीड़ तो जुटा सकते हैं, लेकिन स्वस्थ कला के लिए बिल्कुल ठीक नहीं है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Updates COVID-19 CASES