पानीपत में वैक्सीनेशन कैंपेन :सांसद संजय भाटिया ने किया टीकाकरण का शुभारंभ, पहला इंजेक्शन सिविल अस्पताल की सफाई कर्मी पूनम को तो दूसरा CMO को लगादेर रात तक चली VC में वैक्सीनेशन की नई गाइड लाइन, जिले में पहला टीका महिला सफाईकर्मी को
पानीपत में तीन महिला सफाईकर्मियों के नाम किए प्रस्तावित, जो पहले आई उसी को लगेगा टीका
पानीपत में कोरोना का पहला टीका किसे लगेगा, यह वैक्सीनेशन शुरू होने के करीब डेढ़ घंटा पहले तक भी फाइनल नहीं हो सका है। वैक्सीनेशन को लेकर देर रात तक VC चली। जिसमें नई गाइडलाइन के अनुसार अब हर जिले में पहला टीका महिला सफाईकर्मी पूनम को लगा गया है। पानीपत स्वास्थ्य विभाग ने तीन महिला सफाईकर्मियों के नाम प्रस्तावित किए थे, लेकिन पूनम इनमें से सबसे पहले आगे आईं। दूसरा टीका CMO डॉ. संतलाल वर्मा ने लगवाया। 10:30 बजे प्रधानमंत्री की VC के बाद पानीपत के सिविल अस्पताल और इसराना के NC कॉलेज में टीकाकरण शुरू हुआ। पहले दिन दोनों सेंटरों पर 200 हेल्थ वर्कर्स का वैक्सीनेशन होना है।
16 जनवरी देशभर में कोरोना वैक्सीनेशन डे के समान है। प्रधानमंत्री की VC के बाद वैक्सीनेशन शुरू होगा। पानीपत में पहले चरण में 6660 हेल्थ वर्कर्स को टीकाकरण होना है। पहले CMO डॉक्टर संतलाल वर्मा ने सबसे पहले टीके के लिए अपना नाम प्रस्तावित किया था और फाइनल भी हो गया था। अब शुक्रवार रात को वैक्सीनेशन को लेकर हुई VC में वैक्सीनेशन की नई गाइड लाइन जारी की गई है। जिसके अनुसार हर जिले में पहला टीका स्वास्थ्य विभाग की महिला सफाईकर्मी को लगना है।
हालांकि सुबह तक पानीपत में वैक्सीनेशन शुरू होने के करीब डेढ़ घंटा पहले तक भी यह तय नहीं हो पाया था कि पहला टीका किसे लगेगा। पानीपत स्वास्थ्य विभाग ने पहले टीके के लिए तीन महिला सफाईकर्मियों के नाम प्रस्तावित किए थे, वहीं विभाग ने किसी का भी नाम सार्वजनिक नहीं किया था।कहा जा रहा था कि इनमें से जो पहले आएगा, उसका वैक्सीनेशन होगा।नई गाइडलाइन के पेंच के बाद अब CMO डॉ. संतलाल वर्मा दूसरा टीका लगवाएंगे। जबकि इसराना के NC में प्राचार्य डॉक्टर TV रमैया को कोरोना की पहली डोज लगेगी। पानीपत के दोनों वैक्सीनेशन सेंटर पर 100-100 हेल्थ वर्कर्स का वैक्सीनेशन का लक्ष्य रखा गया है। वैक्सीनेशन की प्रक्रिया शाम 5 बजे तक चलेगी।
ANM अनीता ने लगाया पहला टीका
कोरोना के पहले टीके के लिए ANM अनीता को चुना गया। अनीता ने बताया कि वह 10 साल से टीकाकरण कर रहीं हैं। अधिकतर उन्होंने गर्भवती महिलाओं और बच्चों का टीकाकरण किया है। अब कोरोना का पहला टीका लगाने का सौभाग्य प्राप्त हुआ है। पहले टीका लगाने को लेकर वह खुश हैं।