गन पॉइंट पर अमेरिका:डेमोक्रेट समर्थक का मत, उन्मादियों से खतरा, इसलिए बंदूक जरूरी;
January 16, 2021
ट्रम्प ने चीन की 9 कंपनियों पर बैन लगाया, अमेरिकी कंपनियां और लोग इनमें इन्वेस्टमेंट नहीं कर सकेंगे
January 16, 2021

पर्यावरण संरक्षण में अहम योगदान:भारतीय बच्ची ने दुबई में किया 25 टन ई-कचरा रिसाइकिल,

पर्यावरण संरक्षण में अहम योगदान:भारतीय बच्ची ने दुबई में किया 25 टन ई-कचरा रिसाइकिल, 15 स्कूलों के 60 बच्चों को भी अपने साथ जोड़ासंयुक्त अरब अमीरात (यूएई) में एक 15 साल की बच्ची पर्यावरण संरक्षण संरक्षण के लिए अभियान चला रही है। उस भारतवंशी बच्ची की उम्र महज 15 साल है। दुबई में रहने वाली बच्ची का नाम इसलिए सुर्खियों में है क्योंकि बीते 4 साल से ज्यादा समय में लगभग 25 टन इलेक्ट्रानिक कबाड़ को रीसाइकिल कराने में योगदान दे चुकी है। बच्ची का नाम रीवा टूलपुले है। वे ‘वीकेयर डीएक्सबी’ नाम से अपना अभियान चलाती हैं।

इंटरनेट और सोशल मीडिया की मदद ली
पर्यावरण संरक्षण से नजदीकी ताल्लुक रखने वाले उसके इस अहम प्रयास में 15 स्कूलों के 60 बच्चे भी जुड़ चुके हैं। गल्फ न्यूज के मुताबिक, कुछ साल रीवा का परिवार घर बदल रहा था। तभी सामान की शिफ्टिंग के दौरान उसने मां से पूछा- हमें जिस चीज की जरूरत नहीं है, उसे यूं ही फेंक दें? तब उन्होंने बताया- नहीं, अनावश्यक सामानों को भी उचित तरीके से हटाए जाने की जरूरत होती है। पर उस समय मुझे इस बारे में किसी तरह की जानकारी नहीं थी।

लिहाजा, रीवा ने इंटरनेट और सोशल मीडिया की मदद कुछ जानकारी ली। तभी पता चला कि इलेक्ट्रॉनिक कबाड़ एक बड़ी समस्या है। उसे रीसाइकिल किया जा सकता है। लेकिन ऐसा किया कम जाता है। तो रीवा ने अपने कुछ दोस्तों की मदद से इस दिशा में काम करने का फैसला किया। धीरे-धीरे एक ग्रुप बन गया और आज रीवा इस दिशा में अहम यागदान दे रही हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Updates COVID-19 CASES