अप्रैल में यात्रियों को अंतरिक्ष की सैर पर ले जा सकती है जेफ बेजोस की कंपनी ब्लू ओरिजिनब्लू
January 16, 2021
गन पॉइंट पर अमेरिका:डेमोक्रेट समर्थक का मत, उन्मादियों से खतरा, इसलिए बंदूक जरूरी;
January 16, 2021

तालिबान:​​​​​​​अफगानिस्तान में मेहर और परिवार का खर्च बढ़ने से कमांडर कर रहे भ्रष्टाचार

बहुविवाह से परेशान तालिबान:​​​​​​​अफगानिस्तान में मेहर और परिवार का खर्च बढ़ने से कमांडर कर रहे भ्रष्टाचार; ज्यादा शादियों से बचने का फरमानतालिबान ने कहा- एक से ज्यादा पत्नियों की वजह से विरोधी कर रहे हमारी आलोचना
कमांडरों में दुल्हन के लिए चुकाई जाने वाली राशि की मांग तेजी से बढ़ी
अफगानिस्तान में आतंकी संगठन तालिबान बहुविवाह से परेशान है। मुस्लिम धर्म में पुरुषों को चार शादी करने की अनुमति है और अफगानिस्तान में भी बहुविवाह कानूनी है। लिहाजा वहां तालिबानी कमांडर और लीडर एक से ज्यादा शादियां करते हैं। परिवार बड़ा होने की वजह से उनका खर्च भी बढ़ गया है। इस वजह से वे भ्रष्टाचार और गैरकानूनी काम करने के लिए मजबूर हो रहे हैं। बड़े पैमाने पर उनके खिलाफ शिकायतें आ रही हैं। इस बढ़ती समस्या से परेशान तालिबानी नेताओं ने ज्यादा शादियां करने से बचने के लिए एक फरमान जारी किया है।

जिनकी पहले ही कई शादियां हुईं, उन पर नियम लागू नहीं होगा
इस आदेश में कहा गया है कि लीडरों और कमांडरों को कई पत्नियां रखने से बचना चाहिए। एक से ज्यादा पत्नियों की वजह से विरोधी हमारी आलोचना कर रहे हैं। ज्यादातर तालिबानी नेता और कमांडरों की एक से ज्यादा पत्नी हैं। लेकिन जिनकी पहले से ही कई शादियां हुई हैं उन पर यह निर्देश नहीं लागू होगा।

अफगानिस्तान और पाकिस्तान में बढ़े मामले
एक तालिबानी सूत्र ने बताया कि कमांडरों में मेहर की रकम यानी दुल्हन के लिए चुकाई जाने वाली राशि की मांग तेजी से बढ़ी है। अफगानिस्तान और पाकिस्तान में कई पश्तून आदिवासियों में लड़के पक्ष को शादी के लिए लड़की के परिवार वालों को मोटी रकम देनी पड़ती है।

दो पन्ने का यह फरमान जारी
दो पन्ने का यह फरमान अफगान तालिबान लीडर मुल्लाह हिबतुल्लाह के नाम से जारी हुआ है। इसमें कहा गया है कि दो या चार शादियां प्रतिबंधित नहीं हैं, लेकिन शादियों में भारी खर्च की वजह से हमें इससे बचना चाहिए। विरोधी इसकी लगातार आलोचना कर रहे हैं। अगर सभी कमांडर बहुविवाह से बचते हैं तो उन्हें भ्रष्टाचार और गैरकानूनी गतिविधियों में शामिल होने की जरूरत नहीं रह जाएगी।

जिनके बच्चे नहीं या जिनका परिवार खर्च उठा सकता है, वो कर सकते हैं
फरमान में कुछ लोगों को बहुविवाह की छूट दी गई है। जिनके बच्चे नहीं हैं या लड़का नहीं या जो विधवा से विवाह करना चाहते हैं वो एक से ज्यादा शादी कर सकते हैं। या फिर जिनका परिवार शादियों का खर्च उठा सकता है। अगर किसी को एक से ज्यादा विवाह करना है तो पहले सीनियर से अनुमति लेनी होगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Updates COVID-19 CASES