ऑस्कर में पहुंची नटखट:विद्या बालन की शॉर्ट फिल्म ऑस्कर की रेस में शामिल हुई,
January 16, 2021
अप्रैल में यात्रियों को अंतरिक्ष की सैर पर ले जा सकती है जेफ बेजोस की कंपनी ब्लू ओरिजिनब्लू
January 16, 2021

टीवी की TRP रिपोर्ट:’ये रिश्ता क्या कहलाता है’ शो की टॉप 5 हाईएस्ट रेटिंग शो में वापसी,

टीवी की TRP रिपोर्ट:’ये रिश्ता क्या कहलाता है’ शो की टॉप 5 हाईएस्ट रेटिंग शो में वापसी, पहले नंबर पर बरकरार है रुपाली गांगुली का शो ‘अनुपमा’ब्रॉडकास्ट ऑडियंस रिसर्च काउंसिल (BARC) की टीआरपी लिस्ट जारी कर दी गई है, जिसमें रुपाली गांगुली के शो अनुपमा ने फिर बाजी मार ली है। ये शो बेहतरीन टीआरपी हासिल करते हुए हाईएस्ट रेटिंग शो की लिस्ट में पहले नंबर पर बना हुआ है। इस शो के अलावा कार्तिक और नायरा की लव स्टोरी को भी दर्शकों का अच्छा रिस्पॉन्स मिला है, जिससे शो दोबारा टॉप 5 की लिस्ट में शामिल हो चुका है। आइए देखते हैं कैसी है इस हफ्ते की टीआरपी रिपोर्ट-

अनुपमाइंप्रेशन- 3.9

डायरेक्टर- राजन शाही

कास्ट- रुपाली गांगुली, सुधांशु पांडे, मदालशा शर्मा, निधी शाह, पारस कलनावत, तस्नीम शेख।

चैनल- स्टार प्लस

रुपाली गांगुली और सुधांशु पांडे स्टारर राजन शाही का शो अनुपमा लगातार अच्छी टीआरपी हासिल करते हुए टॉप पर बना हुआ है। शो में रुपाली गांगुली एक आम गृहिणी, अनुपमा के किरदार में हैं जिनके पति वनराज का एक्सट्रा मैरिटल अफेयर काव्या नाम की एक यंग लड़की से चल रहा है। शो के मौजूदा प्लॉट में दिखाया जा रहा है कि वनराज अपने एक्सीडेंट के बाद से ही गर्लफ्रेंड को नजर अंदाज कर अपनी शादीशुदा जिंदगी संवारने की कोशिश में हैं। लेकिन अनुपमा नहीं चाहती हैं कि वो अपनी गर्लफ्रेंड को छोड़ें। शो को सोमवार- शुक्रवार स्टार प्लस पर हर रात 10 बजे टेलीकास्ट किया जाता है।

इमली
इंप्रेशन- 3.1

क्रिएटिव डायरेक्टर- मुस्कान बजाज

कास्ट- सुंबुल तौकीर, मयूरी देशमुख, गश्मीर महाजनी, आस्था अग्रवाल, चंद्रेश सिंह।

चैनल- स्टार प्लस

16 नवम्बर 2020 से ऑनएयर हुए शो इमली को दर्शकों की खूब तारीफें मिल रही हैं। महज दो महीनों में ही ये शो दूसरा हाईएस्ट रेटिंग वाला शो बन चुका है। शो की कहानी इमली नाम की एक गांव की लड़की पर आधारित है, जिसे गांव वालों की एक गलतफहमी के चलते शहरी रिपोर्टर आदित्य से जबरदस्ती शादी करनी पड़ती है। शादी के बाद शहर पहुंचकर इमली को पता चलता है कि आदित्य पहले से ही शादीशुदा है।

कुंडली भाग्यइंप्रेशन- 2.9

प्रोग्राम क्रिएटर- एकता कपूर

कास्ट- श्रद्धा आर्या, धीरज धूपर, अंजुम फाकी, मानित जौरा,

चैनल- जी टीवी

कुंडली भाग्य की टीआरपी में भारी गिरावट देखने मिली है। ये शो शुरुआत से ही टॉप 5 टीवी शोज की लिस्ट में बना हुआ है। इमली शो से पहले हाईएस्ट रेटिंग के साथ कुंडली भाग्य लगातार दूसरे नंबर पर बना हुआ था जो अब तीसरे नंबर पर आ चुका है। शो में करण और प्रीता की लवस्टोरी दिखाई जा रही है। फिलहाल शो के मौजूदा प्लॉट में दिखाया जा रहा है कि किस तरह प्रीता, करण की बहन के होने वाली पति का असली चेहरा देखकर उसकी शादी तोड़ने की कोशिश कर रही हैं।

गुम है किसी के प्यार मेंइंप्रेशन- 2.9

कास्ट- नील भट्ट,आयशा सिंह, ऐश्वर्या शर्मा, दीपिका सिंह।

चैनल- स्टार प्लस

‘गुम है किसी के प्यार में’ आईपीएस अधिकारी विराट चौहान की कहानी है जो अपने प्यार और कर्तव्य के बीच फंसे हुए दिखाई दे रहे हैं। विराट (नील भट्ट) को पत्रलेखा (ऐश्वर्या शर्मा) से प्यार है, लेकिन कुछ परिस्थितियों के कारण और अपना कर्तव्य को पूरा करने के प्रयास में, उन्हें एक शहीद की बेटी (आयशा सिंह) से शादी करनी पड़ती है। शुरुआत से ही शो बेहतरीन प्रदर्शन कर टीआरपी टॉप 5 टीवी शोज की लिस्ट में बना हुआ है।

ये रिश्ता क्या कहलाता हैइंप्रेशन- 2.7 मिलियन

कास्ट- शिवांगी जोशी, मोहसिन खान

चैनल- स्टार प्लस

पिछले कुछ हफ्तों से टीआरपी टॉप 5 लिस्ट से बाहर रहे शो ये रिश्ता क्या कहलाता है की टॉप में दोबारा वापसी हो चुकी है। बीते हफ्ते शो में दिखाया जा रहा था कि कैसे बस के खाई में फंस जाने से कार्तिक और नायरा परिवार को बचाते हैं। इस हादसे में नायरा की मौत हो जाती है जिससे उनका किरदार इमोशनल तरीके से खत्म कर दिया गया है। जल्द ही शो में नई नायरा की हमशक्ल की एंट्री होने वाली है जहां शिवांगी बॉक्सर बनी नजर आएंगी। इन नए प्लॉट से टीआरपी में जबरदस्त उछाल आई है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Updates COVID-19 CASES