राजकुमार राव बोले-आज मैं एक्टर हूं तो इसकी एकमात्र वजह शाहरुख खान हैं
January 16, 2021
ऑस्कर में पहुंची नटखट:विद्या बालन की शॉर्ट फिल्म ऑस्कर की रेस में शामिल हुई,
January 16, 2021

चोरी के आरोप पर सफाई:कंगना रनोट की फिल्म ‘मणिकर्णिका रिटर्न्स’ के प्रोड्यूसर कमल जैन बोले

चोरी के आरोप पर सफाई:कंगना रनोट की फिल्म ‘मणिकर्णिका रिटर्न्स’ के प्रोड्यूसर कमल जैन बोले- 1950 से पहले की कहानियों पर कॉपीराइट नहीं होताकंगना रनोट पर उनकी अपकमिंग फिल्म ‘मणिकर्णिका रिटर्न्स : द लीजेंड ऑफ दिद्दा’ के लिए ऑथर आशीष कौल ने कहानी चुराने का आरोप लगाया है। हालांकि, फिल्म के प्रोड्यूसर कमल जैन ने इन आरोपों का खंडन किया है। दैनिक भास्कर से बातचीत में उन्होंने कहा, “मैं आशीष कौल को जानता नहीं। न ही मैंने उनकी किताब पढ़ी है।”

ऐसी कहानियों पर कॉपीराइट्स की जरूरत नहीं

कमल जैन ने आगे कहा, “जिन महान वीर या वीरांगनाओं की कहानियां सन 1950 से पहले की हैं, उन पर कॉपीराइट्स की जरूरत नहीं होती। झांसी की रानी पर हमने कहानी बनाई थी तो उस पर भी हमें कहीं से राइट्स लेने की जरूरत नहीं पड़ी। धोनी की बायोपिक पर हमने राइट्स लिए, क्‍योंकि वह आज के दौर की कहानी है।”

दो राइटर्स को सौंपा कहानियां लिखने का जिम्मा

बकौल जैन, “दिद्दा पर हमने एक महीने पहले ही दो बड़े राइटर्स से एक लार्जर दैन लाइफ कहानी लिखने को कह दिया है। उनके नाम भी हम बहुत जल्‍द अनाउंस कर रहे हैं। ‘एवेंजर्स’ सीरीज में ‘ब्‍लैक पैंथर’ की कहानी सबसे स्ट्रॉन्ग है। उसमें इंडियन मायथोलॉजी की भी झलक है। हम ‘दिद्दा’ को ‘ब्‍लैक पैंथर’ के स्‍केल से भी ऊंचा लेकर जाएंगे। बजट 80 करोड़ से ऊपर जा सकता है।

क्या हैं ऑथर आशीष कौल के आरोप?

कश्‍मीरी पंडित आशीष कौल का दावा है कि उनके साथ धोखा हुआ है। उन्‍होंने कश्‍मीर की वीरांगना दिद्दा पर किताब लिखी है। इसका विमोचन उन्‍होंने अमिताभ बच्‍चन के हाथों करवाया था। उनके मुताबिक, इस विषय पर उनके अलावा किसी और ने किताब नहीं लिखी है। ऐसे में कोई और कैसे इस पर फिल्‍म बना सकता है।कौल ने हमसे बातचीत में कहा- दिद्दा के बारे में मुझसे पहले सिर्फ कल्‍हण की राजतरंगिणी में जिक्र है, जहां उनके बारे में उल्‍टी-सीधी चीजें लिखी हुई हैं। जैसे कि वे महारानी तो चरित्रहीन थीं। कई पुरुषों के साथ उनके नाजायज संबंध थे। पति की मृत्‍यु के उपरांत भी उन्‍होंने अनैतिक संबंध बनाए रखे थे। इसमें बिल्कुल भी सच्‍चाई नहीं है। जाहिर तौर पर कंगना या फिल्‍म के प्रोड्यूसर कमल जैन इस थीम पर तो फिल्‍म बनाएंगे नहीं।

अब बचा दिद्दा के राष्‍ट्रवादी चेहरे का किस्‍सा तो वह मेरी किताब की कहानी है। मेरी किताब में सबसे पहले जिक्र था कि दिद्दा ने मरने से पहले जो फौज खड़ी की थी, उसने गजनवी की सेना को खदेड़ दिया था। इसी थीम पर अगर फिल्‍म बनती है तो राइट्स के लिए मैं कदम तो उठाऊंगा ही।

दूसरी बात कि मैंने पिछले साल सितंबर में कंगना की टीम को खुद मेल कर इन सब फैक्‍ट्स से अवगत कराया था। उसका उनकी तरफ से कोई जवाब नहीं आया था। अब सीधा फिल्‍म की अनाउंसमेंट हो गई है। मैंने किताब स्‍क्रीनप्‍ले की शक्‍ल में लिखी थी। मेरी खुद कई फिल्‍म स्‍टूडियोज के साथ बात चल रही हैं। यह कहां का न्‍याय है।
कंगना ने गुरुवार को किया था फिल्म का ऐलान

गुरुवार को मकर संक्रांति के मौके पर कंगना रनोट ने ‘मणिकर्णिका’ फ्रेंचाइजी की दूसरी फिल्म का ऐलान ‘मणिकर्णिका रिटर्न्स : द लीजेंड ऑफ दिद्दा’ के नाम से किया था। वे यह फिल्म प्रोड्यूसर कमल जैन के साथ मिलकर बना रही हैं, जिन्होंने फ्रेंचाइजी की पहली फिल्म में उन्हें बतौर झांसी की रानी लक्ष्मीबाई पर्दे पर उतारा था।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Updates COVID-19 CASES