गांधी परिवार पर तंज:हरसिमरत बोलीं- राहुल किसानों पर घड़ियाली आंसू न बहाएं,
January 16, 2021
गणतंत्र दिवस परेड की रिहर्सल:राजपथ पर ITBP के जवानों ने परेड की रिहर्सल की,
January 16, 2021

चीन-पाक को आर्मी चीफ की चेतावनी:नरवणे बोले- विवादों का हल बातचीत से निकालेंगे,

चीन-पाक को आर्मी चीफ की चेतावनी:नरवणे बोले- विवादों का हल बातचीत से निकालेंगे, गलतियां कर सब्र का इम्तिहान न लेंसेना दिवस (15 जनवरी) के मौके पर आर्मी चीफ जनरल मनोज मुकुंद नरवणे सेना के कार्यक्रम में शामिल हुए। उन्होंने कहा कि उत्तरी सीमा पर चीन लगातार साजिश करने में लगा है। वह खुद ही यथास्थिति में बदलाव करना चाहता है, लेकिन भारतीय सेना उसे मुंहतोड़ जवाब दे चुकी है। मैं देश को आश्वस्त करना चाहता हूं कि गलवान के शहीदों को बलिदान बेकार नहीं जाएगा। विवादों का हल बातचीत से निकालेंगे। इसके लिए राजनीतिक पहल भी होगी, लेकिन कोई भी गलतियां करके हमारे सब्र की परीक्षा न लें।
नरवणे ने पाकिस्तान की हरकतों का भी खुलासा किया। उन्होंने कहा कि सीमा पर 300-400 आतंकी ट्रेनिंग ले रहे हैं। पिछले साल सीजफायर वॉयलेशन में 44% का इजाफा देखा गया। इससे पाकिस्तान के इरादे साफ समझे जा सकते हैं। बीते साल ही नियंत्रण रेखा (LoC) के पास 200 से ज्यादा आतंकियों को मार गिराया गया।

‘सेना के मॉडर्नाइजेशन के लिए काम कर रहे’
नरवणे में यह भी कहा कि सेना के आधुनिकीकरण के लिए ठोस कदम उठाए जा रहे हैं। इमरजेंसी और फास्टट्रैक स्कीम्स के तहत सेना 5 हजार करोड़ के उपकरण खरीद रही है। हमने पिछले साल 13 हजार करोड़ रुपए के समझौते पर दस्तखत किए थे।

आर्मी ने पहली बार ड्रोन की फौज दिखाईपरेड के दौरान सेना ने पहली बार अपनी ड्रोन की फौज दिखाई। इसके अलावा एंटी एयरक्राफ्ट वेपन सिस्टम शिल्का, ब्रह्मोस मिसाइल सिस्टम, टी-72 टैंक और मल्टी-रॉकेट लॉन्चर सिस्टम पिनाका का प्रदर्शन किया गया। आर्मी ऑफिसर ने कहा कि परेड के दौरान दिखाए गए 75 ड्रोन देश में ही डिजाइन और डेवलप किए गए हैं। उन्होंने आत्मघाती हमले, फर्स्ट ऐड डिलीवरी और पैराशूट पेलोड डिलीवरी एक्सरसाइज का प्रदर्शन किया।

5 शहीदों को सेना मेडल से नवाजा गयासेना दिवस के मौके पर 5 शहीदों को सेना मेडल दिया गया। 10 पैरा स्पेशल फोर्स यूनिट में तैनात रहे नायक संदीप को मरणोपरांत सेना मेडल दिया गया। जम्मू-कश्मीर में तैनात रहे संदीप नेे दो आतंकियों को मारकर अपने कमांडर की जान बचाई थी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Updates COVID-19 CASES