पानीपत में वैक्सीनेशन कैंपेन :सांसद संजय भाटिया ने किया टीकाकरण का शुभारंभ,
January 16, 2021
सावधान:अनधिकृत लिंक, फोन कॉल और मैसेज से बचें, ठग गिरोह भी हो सकते हैं सक्रिय
January 16, 2021

कोरोना का अंत शुरू:टीकाकरण का श्रीगणेश आज, राज्य में 7700 को लगनी है पहली डोजसुबह 10:30 बजे

कोरोना का अंत शुरू:टीकाकरण का श्रीगणेश आज, राज्य में 7700 को लगनी है पहली डोजसुबह 10:30 बजे पीएम के बाद 12:00 बजे सीएम करेंगे हेल्थ वर्करों को संबोधित
प्रदेश में 77 साइटों पर हेल्थ वर्करों को टीका लगाने की तैयारी पूरी
6 लाख कर्मियों को लगेंगी 12 लाख डोज, 25 करोड़ रुपए से ज्यादा का खर्च खुद उठाएगी सरकार
मनोज कुमार, हरियाणा समेत देशभर में शनिवार को टीकाकरण शुरू हो जाएगा। पहले दिन प्रदेश में 77 साइट्स पर फ्रंट लाइन हेल्थ वर्करों को टीके लगाए जाएंगे। शुरुआत हरियाणा के स्वास्थ्य विभाग के महानिदेशक डॉ. एसबी कंबोज व एनएचएम के स्टेट इम्यूनाइजेशन ऑफिसर डॉ. वीरेंद्र अहलावत से होगी। यह इसलिए ताकि किसी को कोई संकोच न हो। तैयारियां पूरी कर ली हैं।

हर साइट पर 100-100 वर्करों को वैक्सीन दिए जाने का प्रोग्राम है। उन महिला कर्मियों को टीके नहीं लगाए जाएंगे जो गर्भवती हैं या फिर छोटे बच्चों की माताएं हैं। सुबह 10:30 बजे पीएम देश को संबोधित कर टीकाकरण का शुभारंभ करेंगे। उनके कार्यक्रम से पंचकूला के सेक्टर-4 और गुड़गांव के वजीराबाद की साइट सीधे जुड़ेंगी। दोनों जगह से पीएम से बात भी की जा सकेगी।

कार्यक्रम खत्म होते ही टीके लगने शुरू हो जाएंगे। दोपहर करीब 12 बजे सीएम मनोहर लाल भी हेल्थ वर्करों को संबोधित करेंगे। राज्य में पहले करीब 6 लाख फ्रंट लाइन हेल्थ वर्कर और फ्रंट लाइन वर्करों को नि:शुल्क टीका लगेगा। इस पर आने वाले करीब 25.20 करोड़ रुपए सरकार खुद खर्च करेगी। सरकार ने गरीबों को भी नि:शुल्क टीका लगाने की घोषणा की है। अन्य लोगों को इसके लिए क्या खर्च करना होगा, यह तय नहीं है।

पहला टीका डीजी हेल्थ को पंचकूला की एएनएम संगीता लगाएंगी

हरियाणा के स्वास्थ्य विभाग के महानिदेशक डॉ. एसबी कंबोज को पहला टीका पंचकूला की एएनएम संगीता सेक्टर 4 स्थित डिस्पेंसरी में लगाएंगी।

कंबोज ने कहा कि टीकाकरण की सभी तैयारी पूरी कर ली गई है। प्रधानमंत्री के कार्यक्रम के बाद प्रदेश में टीकाकरण शुरू हो जाएगा। मैं भी टीका लगवाऊंंगा। जिन हेल्थ वर्करों को टीके लगाए जाएंगे, उन्हें टीके के बाद किसी भी प्रकार की दिक्कत होने पर करीब के अस्पताल का नाम भी बताया जाएगा।

जानिए… कैसे लगेगा टीका और कैसे पूरी होगी प्रक्रिया

कोविन एप से मैसेज अाएगा। इसमें समय व स्थान की जानकारी होगी। लाभार्थी को मैसेज, रजिस्टर्ड आईडी व आधार दिखाना होगा।

वैक्सीनेशन ऑफिसर आईडी व डेटा का मिलान करेंगे। आधार कार्ड है तो एप से लिंक होगा नहीं है तो फोटो एप में अपलोड करेंगे।

वैक्सीनेशन रूम में लाभार्थी का टीकाकरण होगा। लाभार्थी को टीका लगने के बाद 30 मिनट तक निगरानी कक्ष में रखा जाएगा।

डॉक्टर्स व नर्स सुनिश्चित करेंगी कि वे ठीक हैं। स्वस्थ बताए जाने पर घर जा सकेगा।

पहले टीके के 28 दिन बाद लगने वाले अगले टीके का मैसेज भी भेजा जाएगा।

वैक्सीन की इस एक बूंद में क्या है, ऐसे समझें

महज 0.5 एमएल की एक डोज में पानी समेत कुल 9 रसायन हैं

इथेनाॅल

सुक्रोस

सोडियम क्लोराइड

डाई सोडियम एडिटेट डाई हाइड्रेट

मैग्नीशियम क्लोराइड हैक्सा हाइड्रेट

पाॅली सोरबेट-80

हाइड्रोक्लोराइड मोनोहाइड्रेट

एल-हिस्टीडाइन

पानी

किस वैक्सीन में क्या साइडइफेट्स संभव

कोवैक्सीन : टीका लगने की जगह नरम पड़ सकती है। दर्द, थकान, मांसपेशियों में पीड़ा, अस्वस्थता, जोड़ों का दर्द, ठंड और जी मिचलाना जैसी स्थिति भी दिख सकती है।

कोवैक्सीन : टीका लगने के स्थान पर दर्द, सिर में दर्द, थकान, बुखार, शरीर-पेट में दर्द, जी मिचलाना, उल्टी, चक्कर-आना, कंपकपी, पसीना आना और ठंड लगना आदि संभव है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Updates COVID-19 CASES