कृषि कानूनों के विरोध:कांग्रेसी बैरिकेड तोड़ने में नाकाम रहे, थाने से चकमा दे राजभवन के करीब पहुंचे, पुलिस ने हिरासत में लिएकृषि कानूनों के विरोध में राजभवन का घेराव करने पहुंचे कांग्रेस नेता
कृ़षि कानूनों के विरोध में कांग्रेस ने शुक्रवार को चंडीगढ़ में प्रदर्शन किया। राजभवन घेराव को निकले कांग्रेस नेताओं को रोकने के लिए बैरिकेडिंग की गई थी। फिर भी नेता एवं कार्यकर्ता पुलिस को चकमा देकर राजभवन के करीब तक पहुंच गए। पुलिस को भनक लगी तो आनन-फानन में रस्सी लगाकर उन्हें रोका गया।
इससे पहले दोपहर 1 बजे सेक्टर-9 स्थित पार्टी कार्यालय से पार्टी प्रभारी विवेक बंसल, कुमारी सैलजा, भूपेंद्र हुड्डा व रणदीप सुरजेवाला के साथ कई विधायक व कार्यकर्ता राजभवन की ओर रवाना हुए थे, जिन्हें पुलिस ने 200 मीटर दूर ही रोक लिया। पुलिस ने 40-45 नेताअों को गिरफ्तार सेक्टर-3 पुलिस थाना ले गई। यहां से कांग्रेसी पैदल ही राजभवन की ओर निकल गए। वहां से फिर पुलिस ने हिरासत में ले लिया, फिर दो घंटे बाद छोड़ा गया।
राजभवन घेरने में सफल रहे, लड़ाई जारी रहेगी : सैलजा
कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष कुमारी सैलजा ने कहा कि हम राजभवन का घेराव करने में सफल रहे हैं। हम किसानों और मजदूरों की आवाज उठा रहे हैं, लेकिन पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। पार्टी प्रभारी विवेक बंसल ने कहा कि इन काले कानूनों से किसान, आढ़ती, मजदूर तो बर्बाद होंगे ही बल्कि आम जनता को भी खामियाजा भुगतना पड़ेगा। पूर्व सीएम भूपेंद्र हुड्डा ने कहा कि सरकार भले ही कितनी बार भी गिरफ्तार कर ले, लेकिन न रुकेंगे और न झुकेंगे। रणदीप सुरजेवाला ने कहा कि लाखों किसान दिल्ली की सीमा पर न्याय की गुहार लगा रहे हैं। सरकार को उनकी बात सुननी चाहिए। इससे पहले दिवंगत नेताओं को श्रद्धांजिल दी गई।