ऑस्ट्रेलियन ओपन 2021:टूर्नामेंट के लिए मेलबर्न पहुंचे जोकोविच, नडाल और सेरेना समेत कई दिग्गज, 14 दिन के लिए किया गया क्वारैंटाइनसाल के पहले ग्रैंड स्लैम ऑस्ट्रेलियन ओपन के लिए सभी दिग्गज टेनिस प्लेयर्स के मेलबर्न पहुंचने का सिलसिला शुरू हो गया है। राफेल नडाल, नोवाक जोकोविच, सेरेना विलियम्स, विक्टोरिया अजारेंका, स्टैन वावरिंका समेत कई दिग्गज खिलाड़ी मेलबर्न पहुंच चुके हैं। इन सभी को टूर्नामेंट से पहले 14 दिनों के लिए क्वारैंटाइन कर दिया गया है। ऑस्ट्रेलियन ओपन की शुरुआत 8 फरवरी से होगी।चार्टर्ड प्लेन से खिलाड़ियों को मेलबर्न लाया गया
ऑस्ट्रेलियन ओपन में इस बार 16 पुरुष और 16 महिला खिलाड़ी सिंगल्स कैटेगरी में हिस्सा ले रहे हैं। सभी खिलाड़ियों को दुनिया के अलग-अलग हिस्सों से 15 चार्टर्ड प्लेन के जरिए मेलबर्न लाया गया। 2 बार की ऑस्ट्रेलियन ओपन विजेता विक्टोरिया अजारेंका मेलबर्न पहुंचने वाली पहली खिलाड़ी रहीं। वहां, पहुंचने के बाद सोशल मीडिया पर उन्होंने फोटो भी शेयर किया।वावरिंका और अजारेंका ने शेयर किया फोटो
स्टैन वावरिंका ने भी मेलबर्न पहुंचने के बाद फोटो शेयर किया। उनके अलावा सिमोना हालेप, जोकोविच, नाओमी ओसाका भी मेलबर्न पहुंचे हैं। सेरेना विलियम्स अपने बेटी के साथ मेलबर्न पहुंचीं। ऑस्ट्रेलियन ओपन का आगाज 8 फरवरी से होगा। टूर्नामेंट से पहले खिलाड़ियों को 14 दिन के लिए क्वारैंटाइन किया गया। हालांकि, क्वारैंटाइन के दौरान बायो-बबल में उन्हें 4 से 5 घंटे ट्रेनिंग की इजाजत होगी।
एंडी मरे कोरोना पॉजिटिव
इससे पहले गुरुवार को ब्रिटेन के दिग्गज टेनिस प्लेयर और पूर्व नंबर-1 एंडी मरे कोरोना पॉजिटिव पाए गए। 3 बार के ग्रैंड स्लैम विजेता फिलहाल अपने घर में आइसोलेटेड हैं। अब उनके ऑस्ट्रेलियन ओपन में हिस्सा लेने पर संदेह की स्थिति उत्पन्न हो गई है। हालांकि, टूर्नामेंट ऑर्गेनाइजर ने कहा है कि मरे पर कोई रहम नहीं दिखाया जाएगा। टूर्नामेंट में उन्हें हिस्सा नहीं लेने दिया जाएगा।खिलाड़ियों की सुरक्षा महत्वपूर्ण
टूर्नामेंट डायरेक्टर क्रेग टिले ने कहा था कि ऑस्ट्रेलियन ओपन पिछली बार से अलग होगा। हमारे लिए खिलाड़ियों की सुरक्षा महत्वपूर्ण है। खिलाड़ियों ने बीते साल कोरोना की वजह से दर्शकों को मिस किया। इसलिए टूर्नामेंट में 50% दर्शकों को भी स्टेडियम पहुंचकर मैच देखने की इजाजत होगी।टूर्नामेंट होस्ट करने के लिए 3 टेनिस कोर्ट तैयार
ऑस्ट्रेलियन ओपन के लिए मेलबर्न पार्क में 3 कोर्ट तैयार किए जा रहे हैं। जिसमें रोड लेवर एरेना सबसे बड़ा है। इसमें 15,000 लोगों के बैठने की क्षमता है। वहीं, मेलबर्न एरेना में 9,646 लोगों के बैठने की क्षमता है। जबकि, मार्ग्रेट कोर्ट एरेना में 7,500 लोगों के बैठने की क्षमता है।
जोकोविच ने सबसे ज्यादा 8 बार ऑस्ट्रेलियन ओपन जीता
सर्बिया के नोवाक जोकोविच ने सबसे ज्यादा 8 बार ऑस्ट्रेलियन ओपन खिताब अपने नाम किया है। वहीं, ऑस्ट्रेलिया के रॉय इमरसन और स्विट्जरलैंड के रोजर फेडरर ने 6-6 बार ये खिताब अपने नाम किया। ऑस्ट्रेलिया के जैक क्रॉफोर्ड और केन रोजवेल ने 4-4 बार ऑस्ट्रेलियन ओपन खिताब जीता है।