कृषि कानूनों को रद्द करने की मांग:विधायक जाेगीराम सिहाग व रामकुमार गौतम से इस्तीफे मांगने उनके आवास पर पहुंचे किसानकिसान बोले- इस्तीफा देने वाले विधायकाें काे लगाएंगे सीने से
नए कृषि कानूनों को रद्द करने की मांग को लेकर चल रहे आंदोलन में समर्थन मांगने के लिए किसान गुरुवार को बरवाला के विधायक जोगीराम सिहाग और नारनौंद के विधायक रामकुमार गौतम से उनके हिसार स्थित आवास पर मिलने गए। किसान दोनों से इस्तीफा मांगने के लिए उनके पास गए थे, लेकिन दोनों ही हिसार स्थित अपने घरों में नहीं मिले।
भारतीय किसान संघर्ष समिति के प्रदेश अध्यक्ष विकास सीसर की अगुवाई में किसान पहुंचे थे। किसानों ने झोली फैलाकर त्यागपत्र मांगने का फैसला किया, लेकिन दोनों ही विधायक अपने हिसार स्थित आवास पर नहीं मिले। किसानों के आगमन को देखते हुए दोनों विधायकों के आवासों पर पुलिस बल तैनात किया गया। विकास सीसर ने कहा किसान आंदोलन में विधायकों के त्यागपत्र की जरूरत है। जो विधायक त्यागपत्र देकर किसानों के साथ आएगा, उसे किसान सीने से लगाकर रखेगा। कोई विधायक ऐसा नहीं करता तो राजनीतिक बयानबाजी करना बंद कर दें।