आंदोलन का 51वां दिन:सरकार से बातचीत के लिए किसान नेता विज्ञान भवन पहुंचे, बोले- हमें तो उम्मीद है,
January 15, 2021
टाटा एक बार फिर देश का सबसे बड़ा समूह:टाटानेअंबानीसे6माहमें ही छीनासबसे बड़े कारोबारी का रुतबा
January 15, 2021

मोदी-शाह की संक्रांति:पीएम मोदी ने गुजराती में लिखी कविता, बाद में हिंदी अनुवाद भी शेयर किया;

मोदी-शाह की संक्रांति:पीएम मोदी ने गुजराती में लिखी कविता, बाद में हिंदी अनुवाद भी शेयर किया; शाह ने उड़ाई पतंगमकर संक्रांति के मौके पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने अपने-अपने अंदाज में लोगों को बधाई दी। प्रधानमंत्री ने गुजराती भाषा में अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर ‘अभी तो सूरज उगा है’ शीर्षक से कविता शेयर की। बाद में इसका हिंदी अनुवाद भी पोस्ट किया। कविता को शेयर करते हुए पीएम मोदी ने लिखा,”आज सुबह मैंने गुजराती में एक कविता साझा की थी। कुछ साथियों ने इसका हिन्दी में अनुवाद कर मुझे भेजा है। उसे भी मैं आपके साथ साझा कर रहा हूं।’गुजरात पहुंचे शाह ने उड़ाई पतंग

मकर संक्रांति के मौके पर केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह अपने गृहराज्य गुजरात आए। अमित शाह ने परिवार के साथ जगन्नाथजी मंदिर में पूजा की और इसके बाद उन्होंने अहमदाबाद में उत्तरायण के अवसर पर पतंगबाजी का जमकर लुत्फ भी उठाया। बता दें, केंद्रीय गृह मंत्री हर साल उत्तरायण के मौके पर अपने घर पर पतंग उड़ाते हैं।शाह ने ट्वीट किया, उत्तरायण के पावन अवसर पर आज अहमदाबाद के सुप्रसिद्ध श्री जगन्नाथ मंदिर में पूजा अर्चना की। महाप्रभु जगन्नाथ सभी पर अपनी कृपा बनाएं। जय जगन्नाथ। कोरोना गाइडलाइन के चलते उन्होंने इस बार उत्सव सिर्फ अपने परिवार के सदस्यों के साथ मनाया। हालांकि, अमित शाह को पतंगबाजी करते देखने के लिए लोगों को छतों पर हुजूम जमा हो गया था।

बता दें, गुजरात सरकार ने इस बार खुले मैदान में या सार्वजनिक स्थानों पर पतंग उड़ाने पर प्रतिबंध लगाया हुआ है। इसके चलते गुजरात में मकर संक्रांति साइलेंट तरीके से मनाई जा रही है। क्योंकि, कोरोना से बचाव के चलते गुजरात सरकार ने पतंग महोत्सव और सार्वजनिक स्थलों पर पतंगबाजी करने के अलावा डीजे और लाउड-स्पीकर भी बैन लगा दिया है। यह भी निर्देश दिया है कि किसी भी जगह 100 से अधिक लोग एकत्र नहीं हो सकेंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Updates COVID-19 CASES