ट्रम्प ने चीन की 9 कंपनियों पर बैन लगाया,अमेरिकी कंपनियां और लोग इनमें इन्वेस्टमेंट नहीं कर सकेंगे
January 15, 2021
संकट में सबसे पुराना लोकतंत्र:US में बाइडेन की जीत की घोषणा से पहले ट्रम्प समर्थकों का हिंसक प्रदर्शन
January 15, 2021

बाइडेन की शपथ में हिंसा की आशंका:वॉशिंगटन में कर्फ्यू जैसा हाल; 13 मेट्रो स्टेशन 21 तक बंद,

बाइडेन की शपथ में हिंसा की आशंका:वॉशिंगटन में कर्फ्यू जैसा हाल; 13 मेट्रो स्टेशन 21 तक बंद, नेशनल गार्ड तैनातवॉशिंगटन डीसी में 20 जनवरी को जो बाइडेन राष्ट्रपति पद की शपथ लेंगे। पिछले दिनों कैपिटल बिल्डिंग (अमेरिकी संसद भवन) में हुई हिंसा के बाद अब शपथ समारोह पर भी हिंसा का साया मंडरा रहा है। इसलिए भारी सुरक्षा व्यवस्था हो रही है। शुक्रवार रात से अगले गुरुवार तक 13 मेट्रो स्टेशन बंद रहेंगे। होमलैंड सिक्योरिटी विभाग ने संसद और व्हाइट हाउस के पास प्रतिष्ठान बंद रखने के लिए कहा है। महत्वपूर्ण सड़कों पर नेशनल गार्ड्स तैनात हैं। अभी 6,200 गार्ड हैं, शनिवार तक और 10 हजार तैनात होंगे।

शहर में बाहर से आने वाले हवाई यात्री सिर्फ 50% रह गए हैं। नौसेना यार्ड निवासी डैन नेजफेल्ट हाउस ऑफ रिप्रेजेंटेटिव ऑफिस बिल्डिंग के दक्षिण में ब्लॉक नंबर चार में रहते हैं। उन्होंने कहा कि वह शपथ के दिन परिवार के साथ वर्जीनिया चले जाएंगे। डैन कहते हैं, ‘मैं अपने कुत्ते को जहां टहलाता हूं, वहां पिछले हफ्ते हुई हिंसा के बाद पाइप बम मिला। मुझे चिंता उन लोगों की है जो शहर छोड़कर नहीं जा सकेंगे। अनहोनी हुई तो उनका क्या होगा।’ बैरी फार्म्स निवासी जेनिफर नेल्सन का कहना है कि वह अपने दो किशोर बच्चों के साथ डीसी में ही रहने की योजना बना रही हैं।

उन्होंने बताया, ‘मैं बहुत नर्वस हूं। मैं जितना संभव हो उतना तैयार करने की कोशिश कर रही हूं। फिर भी मूल्यांकन करूंगी कि शपथ के दिन शहर में रहूं या नहीं। अभी खाने का सामान स्टॉक कर रही हूं, ताकि जब तक अति-आवश्यक न हो हम बाहर न निकलें। मैं 9/11 के हमले के दौरान भी डीसी में ही रहती थी। मैं वह करूंगी जो मुझे अपने परिवार की सुरक्षा के लिए करना होगा। यहां रहने वाले लोग लोकतंत्र में विश्वास करते हैं। हमारा मानना है कि 2020 का चुनाव स्वतंत्र और निष्पक्ष था।’ इंटेलिजेंस एजेंसी FBI ने वॉशिंगटन में फिर हिंसा की आशंका जताई है। इसलिए 20 से 25% लोग शपथ के दिन अपना घर छोड़ अन्य शहरों में पनाह लेने की तैयारी में हैं।

निचले सदन में ट्रम्प के खिलाफ महाभियोग पास, 10 रिपब्लिकन सांसदों ने की क्रॉस वोटिंग

ट्रम्प के खिलाफ निचले सदन में महाभियोग प्रस्ताव पारित हो गया। उनकी ही पार्टी रिपब्लिकन के 10 सांसदों ने क्रॉस वोटिंग की। प्रस्ताव 197 के मुकाबले 232 वोटों से पास हुआ। अब सीनेट (ऊपरी सदन) में 19 जनवरी को प्रस्ताव आ सकता है। यहां प्रक्रिया मार्च तक चल सकती है। ट्रम्प का कार्यकाल 20 जनवरी तक ही है। ट्रम्प ऐसे पहले अमेरिकी राष्ट्रपति हैं जिन पर एक ही कार्यकाल में दो बार महाभियोग चला। सीनेट में 17 रिपब्लिकन सांसदों के समर्थन के बिना प्रस्ताव पास नहीं होगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Updates COVID-19 CASES