काेराेना के खिलाफ जंग:देश में कल से दुनिया का सबसे बड़ा टीकाकरण अभियान, जिन हेल्थ वर्कर्स को कल टीका लगेगा, उन्हें आज मैसेज मिलेगाप्रधानमंत्री मोदी करेंगे शुरुआत, जनवरी में 10 दिन ही लगेंगे टीके, ताकि अस्पतालों में अन्य चिकित्सकीय कार्य प्रभावित न हों
देश में शनिवार से दुनिया का सबसे बड़ा कोरोना टीकाकरण अभियान शुरू होगा। पीएम नरेंद्र माेदी इसकी शुरुआत करेंगे। टीकाकरण जनवरी माह में अधिकतम 10 दिन ही चलेगा। यह राज्यों पर छोड़ा गया है कि 10 दिन कौन से होंगे। ऐसा इसलिए किया जा रहा है, ताकि अस्पतालों में अन्य चिकित्सकीय कार्य प्रभावित न हों। यानी राज्यों में जनवरी माह के शेष 15 दिन में से 10 दिन ही टीकाकरण होगा।
पहले दिन अग्रिम पंक्ति के लगभग 3 लाख स्वास्थ्यकर्मियों को टीका लगेगा। एक वरिष्ठ अधिकारी के अनुसार, लगातार टीकाकरण होने से टीका लगाने वाले और दूसरे कर्मचारी थक जाएंगे। कुछ राज्य और केंद्रशासित प्रदेश ऐसे हैं, जहां 15 दिन लगातार टीकाकरण की जरूरत ही नहीं पड़ेगी, क्योंकि कुछ राज्यों में स्वास्थ्यकर्मियों की संख्या कम हो सकती है। इसीलिए 10 दिन ही टीकाकरण अभियान चलाने का निर्णय लिया गया है। हरियाणा में 113 टीका केंद्र बनाए गए हैं। कुरुक्षेत्र में बनाए गए स्टेट वैक्सीन स्टोर से गुरुवार को राज्य के चारों रीजनल वैक्सीन स्टोर पर कोविशील्ड वैक्सीन की डोज पहुंचाई गईं।
वहां से 2 लाख 40 हजार 900 डोज जिलों में सप्लाई की गई हैं। पहली खेप में से सबसे ज्यादा डोज गुड़गांव को मिली हैं, जबकि सबसे कम डोज दादरी को दी गईं। यह डोज स्वास्थ्यकर्मियों की संख्या के हिसाब से जारी की गई हैं। शनिवार को जिन हेल्थ केयर वर्कर्स को वैक्सीन दी जानी हैं, उन्हें शुक्रवार को मोबाइल पर मैसेज भेजा जाएगा।
देशभर में टीकाकरण शुरू करने के मौके पर प्रधानमंत्री मोदी को-विन (काेविड-19 वैक्सीन इंटेलिजेंस नेटवर्क) एप भी लॉन्च कर सकते हैं। टीके की डिलीवरी और डिस्ट्रीब्यूशन की रियल टाइम माॅनिटरिंग के लिए यह एप विकसित किया गया है। पीएम माेदी टीका लगवाने वाले देश के कुछ स्वास्थ्यकर्मियों से वीडियो लिंक के जरिए बातचीत कर सकते हैं। इसके लिए कुछ केंद्र चिह्नित किए गए हैं।
पोलियो टीकाकरण 31 जनवरी तक रोका गया: केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने कहा, ‘काेराेना टीकाकरण अभियान के मद्देनजर पोलियो टीकाकरण पर अस्थायी रोक लगाई गई है। अब पाेलियाे टीकाकरण अभियान 31 जनवरी को राष्ट्रीय टीकाकरण दिवस पर शुरू किया जाएगा।’
वायरल, सर्दी और खांसी वालों को टीका नहीं लगेगा
ऐसे लोगों को टीकाकरण में शामिल होने से मना किया गया है, जिन्हें वायरल, सर्दी, खांसी या जुकाम है। जिनके पास एंड्रॉयड फोन नहीं है, वे अपने रिश्तेदार या दोस्त का फोन इस्तेमाल कर सकते हैं। ऐसा इसलिए क्योंकि टीकाकरण के दोनों डोज के बाद इसी नंबर पर क्यूआर कोड आएगा। इससे टीका लगने के बाद प्रमाण-पत्र डाउनलोड किया जा सकेगा।
केंद्र पर एक दिन में 100 लोगों को टीका लगना है। केंद्र पर 110 डोज भेजे जाएंगे। टीकों के 10% डोज रिजर्व रखे जाएंगे। क्षतिग्रस्त या खुले डोज इस्तेमाल न करने के निर्देश हैं। शरुआती 10 दिन तक देश में 2,934 टीकाकरण केंद्र होंगे। बाद में इनकी संख्या बढ़ाकर 5 हजार से अधिक की जाएगी। फिर रोज 5 लाख से अधिक लोगों को टीका लगेगा।
अवसाद-तनाव टीके का असर कम कर सकता है
एक रिपोर्ट के मुताबिक, अवसाद, तनाव और अकेलापन शरीर की प्रतिरक्षा प्रणाली को कमजोर कर सकते हैं। इससे काेराेना टीके का असर भी कम हो सकता है। वैज्ञानिकाें की यह रिपाेर्ट ‘जर्नल पर्सपेक्टिव इन साइकोलॉजिकल साइंस’ में प्रकाशित की जा रही है। इसके अनुसार, टीका लगवाने के पहले 24 घंटों में अच्छी कसरत और रात की भरपूर नींद लेने से टीके के शुरुआती असर को बढ़ाया जा सकता है। शाेध-अध्ययन की मुख्य लेखिका अमेरिका के ओहियाे स्टेट यूनिवर्सिटी की शोधकर्ता एनेलिस मैडिसन हैं। उन्होंने कहा है, ‘भावनात्मक दबाव व्यक्ति के प्रतिरोधी तंत्र काे कमजाेर करता है। इससे व्यक्ति के शरीर में संक्रमण काे राेकने की क्षमता भी स्वाभाविक तौर पर कम होती है।’
गुड़गांव को सबसे ज्यादा व दादरी को सबसे कम डोज
जिला डोज
गुड़गांव -44950 फरीदाबाद- 22620 हिसार -21770 करनाल -13160 अम्बाला -12840 रोहतक- 10950 जींद -10540 सोनीपत -10310 पंचकूला -9040 कैथल -8700 झज्जर -7990
यमुनानगर -7630 भिवानी -7400 सिरसा -7320 नूंह -7120 कुरुक्षेत्र -6310 पानीपत-6060 फतेहाबाद -5820 रेवाड़ी -5700 महेंद्रगढ़ -5620 पलवल -5090 दादरी-3360