कोरोना की मिली, भ्रम की डोज का इंतजार:वैक्सीनेशन को लेकर पानीपत के हेल्थ वर्करों में भ्रम
January 15, 2021
रिटायर्ड कैप्‍टन के सड़े-गले शव के साथ 5 दिन से रह रहा था विक्षिप्त बेटा
January 15, 2021

देश की पहली एयर टैक्सी ने भरी उड़ान:अब सिर्फ 45 मिनट में हिसार से चंडीगढ़ पहुंचाएगी एयर टैक्सी

देश की पहली एयर टैक्सी ने भरी उड़ान:अब सिर्फ 45 मिनट में हिसार से चंडीगढ़ पहुंचाएगी एयर टैक्सी; CM खट्‌टर ने दिखाई हरी झंडीऑनलाइन बुकिंग होगी, रूट के हिसाब से सामान्य किराया लिया जाएगा
देशभर में 26 रूटों पर एयर टैक्सी सर्विस देने की है योजना
हिसार जिले से गुरुवार की देश की पहली एयर टैक्सी ने उड़ान भरी। हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने चंडीगढ़ एयरपोर्ट से हिसार के लिए पहली उड़ान को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। रिजनल कनेक्टिविटी स्कीम के तहत 2015 में शुरू हुए इस स्टार्ट अप को भारत सरकार के सिविल एविएशन मंत्रालय ने मंजूरी दे दी है। एयर टैक्सी चलाने की जिम्मेदारी हरियाणा के कैप्टन वरुण को मिली है, जिन्होंने मकर संक्रांति के दिन हिसार के डोमेस्टिक एयरपोर्ट से राजधानी चंडीगढ़, देहरादून और धर्मशाला के लिए सेवा शुरू कर दी है। इस सर्विस को और सुलभ बनाने के लिए वेबसाइट भी लॉन्च की गई है।

मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने कहा कि टैक्सी अब तक सड़कों पर दौड़ती थी, लेकिन अब यह हवा में भी उड़ रही है और यह देखकर सुखद महसूस हो रहा है। अच्छा लग रहा है यह देखकर कि आज हम कहां से कहा पहुंच गए हैं। अगले चरण में 18 जनवरी को हिसार से देहरादून और तीसरे चरण में 23 जनवरी को हिसार से धर्मशाला के लिए यह सेवा शुरू की जाएगी।

साढ़े 4 घंटे में तय होता था सफर

हिसार से प्रदेश की राजधानी चंडीगढ़ की दूरी 244.3 किलोमीटर है और अब तक इस रूट पर सिर्फ रोडवेज की बसें ही एकमात्र साधन थी। ऐसे में हिसार से चंडीगढ़ आने-जाने के लिए चार से साढ़े चार घंटे का वक्त लगता था, लेकिन अब यह सफर सिर्फ 45 मिनट का रह जाएगा, वह भी कार के किराए में।

किराया 1755 रुपए, ऑनलाइन बुकिंग होगी

एयर टैक्सी के लिए ऑनलाइन बुकिंग होगी। रूट के हिसाब से सामान्य किराया लिया जाएगा। हिसार से चंडीगढ़ तक का किराया 1755 रुपए होगा। यात्रियों को 10 मिनट पहले एयरपोर्ट पहुंचना होगा। चार सीटर इस एयर क्राफ्ट में पायलट व तीन सवारियां होंगी। फिलहाल एयर टैक्सी की सेवा एक या दो दिन के लिए होगी। अन्य रूटों पर यह सेवा शुरू करने के साथ ही इसे रेगुलर भी किया जाएगा। हालांकि, एयरपोर्ट के डायरेक्टर इस मामले में चुप्पी साधे हुए हैं।

26 रूटों पर एयर टैक्सी सर्विस देने की योजना

कैप्टन सुहाग का कहना है कि वह हर भारतीय को फ्लाइट की लग्जरी दुनिया का आनंद अनुभव कराना चाहते हैं। लोग जैसे टैक्सी कार बुक करते हैं, वैसे ही एयर टैक्सी बुक करके एक स्‍थान से दूसरे स्थान बहुत कम समय में पहुंच सकते हैं। शुरुआत में हिसार-चंडीगढ़, हिसार-देहरादून, हिसार-धर्मशाला की सर्विस चालू की जाएगी। हालांकि इसे आगामी समय में 26 अलग-अलग रूटों पर चलाने की योजना है।
फ्लोरिडा में ली है झज्जर के वरुण सुहाग ने ट्रेनिंग

एयर टैक्सी स्टार्ट-अप के डायरेक्टर कैप्टन वरुण सुहाग झज्जर जिले से ताल्लुक रखते हैं। उन्होंने बताया कि उन्होंने पायलट की ट्रेनिंग अमेरिका के फ्लोरिडा शहर में ली है। वहां किसी के काम के लिए जाना होता था तो वह एयर टैक्सी लेकर चले जाते थे। भारत में वह इसकी कमी हमेशा देखते रहे हैं। ऐसे में उन्होंने और साथी डायरेक्टर कैप्टन पूनम गौड़ ने एक स्टार्ट-अप प्लान किया। इसके लिए उन्‍होंने 10 करोड़ रुपए की राशि निवेश की और एयर टैक्सी नाम से कंपनी शुरू की।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Updates COVID-19 CASES