जिंदगी खत्म तो उलझन शुरू:सुबह मृत मिली रात में खा-पीकर सोई महिला, गर्दन, मुंह और नाक पर चोट; पड़ोसियों को नामजद कर जांच में जुटी पुलिससोनीपत जिले के गांव बुटाना में एक महिला की धारदार हथियार से हत्या कर दी गई। पुलिस ने मृतका के बेटे के बयान दो पड़ोसियों को नामजद करके जांच शुरू कर दी है। हालांकि हत्या किसने की और कैसे की? परिवार को पता क्यों नहीं चला? इन बातों का खुलासा अभी सही तरीके से नहीं हो पाना मुश्किल है। अब तो इस मुश्किल को पुलिस जांच ही सुलझा पाएगी।
पुलिस को दिए बयान में मृतक संतोष के परिजनों ने बताया कि बुधवार रात को खाना खाने के बाद वह अंदर अपने कमरे में जाकर सो गई थी। गुरुवार सुबह करीब 10 बजे उठकर देखा तो उसकी गर्दन, मुंह और नाक पर तेजधार हथियार से चोटें लगी हुई थी। महिला के बेटे ने बताया कि करीब दो महीने पहले काला पुत्र कर्ण सिंह और नान्हू पुत्र रामभज के साथ कहासुनी हो गई थी, इसीलिए शक है कि नान्हू और काला ने किसी तेजधार हथियार से चोट मारकर कत्ल कर दिया।
घटना की सूचना मिलने के बाद बरोदा थाने की पुलिस मौके पर पहुंची। शव को गोहाना के नागरिक अस्पताल में पोस्टमॉर्टम के बाद परिजनों के हवाले कर दिया है। साथ ही महिला के बेटे के बयान पर दोनों पड़ोसियों के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज कर लिया है। पुलिस का कहना है कि जांच के बाद ही हत्या की सही वजह का पता चल सकेगा।