राहत की उम्मीद:रसोई का बजट बिगाड़ रहे खाने वाले तेलों के दाम में जल्द आएगी कमी,
January 15, 2021
आंदोलन का 51वां दिन:सरकार से बातचीत के लिए किसान नेता विज्ञान भवन पहुंचे, बोले- हमें तो उम्मीद है,
January 15, 2021

छोटे बच्चों के स्कूल खोलने का फैसला 10 दिन बाद:24 जनवरी तक क्राइसिस मैनेजमेंट ग्रुप की बैठक

छोटे बच्चों के स्कूल खोलने का फैसला 10 दिन बाद:24 जनवरी तक क्राइसिस मैनेजमेंट ग्रुप की बैठक, इसी में तय होगा 9वीं से नीचे की कक्षाएं कब से शुरू की जाए9 महीने बंद रहने के बाद 4 जनवरी से 9वीं से 12वीं तक के बच्चों के लिए स्कूल खुल गए, लेकिन छोटे बच्चों के स्कूल अब भी बंद हैं। मुख्य सचिव दीपक कुमार ने बताया कि 10 दिनों के अंदर उनकी अध्यक्षता में क्राइसिस मैनेजमेंट ग्रुप की बैठक होगी। उसके बाद ही यह तय किया जाएगा कि छोटे बच्चों की कक्षाएं खोली जाएं या नहीं खोली जाएं। मुख्य सचिव दीपक कुमार ने बताया कि अभी जो स्कूल खुले हुए हैं, उनमें बच्चों की संख्या धीरे-धीरे बढ़ रही है। हालांकि स्कूल में प्रतिदिन 50 फीसदी बच्चों की भागीदारी ही निश्चित की गई है।

अब भी अभिभावकों में कोरोना संक्रमण को लेकर डर
मुख्य सचिव ने बताया कि अभी शुरू की गई कक्षाओं में जो भी अभिभावक बच्चों को भेजना चाहते हैं, वही स्कूल आ रहे हैं। जब से स्कूल खुले हैं, बच्चों की संख्या को देखते हुए यह महसूस किया जा रहा है कि अब भी अभिभावकों में कोरोना संक्रमण को लेकर डर बना हुआ है। धीरे-धीरे लोगों के मन से आशंका खत्म हो रही है। बच्चे काफी दिनों से घर में बंद रहे, इस कारण कुंठित भी हो रहे हैं। इसलिए उनका स्कूल आना भी जरूरी है।

फिलहाल छोटे बच्चों के स्कूल खुलने के आसार नहीं
बिहार सरकार स्कूल-कॉलेज और निजी कोचिंग संस्थानों सहित सभी शिक्षण संस्थानों को खोलने के पक्ष में है, लेकिन क्राइसिस मैनेजमेंट ग्रुप की बैठक के बाद ही इस पर फैसला हो सकेगा। हालांकि सरकार की ओर से तमाम गाइडलाइन के बावजूद अभी स्कूल खुलते ही कोरोना के मामले सामने आने लगे हैं, उसे देखते हुए फिलहाल छोटे बच्चों के स्कूल खुलने के आसार अभी नहीं दिख रहे हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Updates COVID-19 CASES