कोरोना देश में:गणतंत्र दिवस पर इस बार कोई विदेशी चीफ गेस्ट नहीं होगा; वैक्सीन और को-विन की जानकारी के लिए हेल्पलाइन जारीगणतंत्र दिवस पर इस बार कोई भी चीफ गेस्ट नहीं होगा। विदेश मंत्रालय ने गुरुवार को इसकी जानकारी दी। इससे पहले ब्रिटेन के प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन 26 जनवरी पर चीफ गेस्ट के रूप में भारत आने वाले थे। हालांकि बाद में उन्होंने कोरोना की वजह से अपना दौरा रद्द कर दिया था। वहीं, कोरोना महामारी, वैक्सीन रोलआउट और को-विन से जुड़े सभी सवालों के लिए एक हेल्पलाइन ‘1075’ तैयार की गई है। इस पर हर रोज 24 घंटे कॉल कर जानकारी प्राप्त की जा सकती है।
अन्य देशों को वैक्सीन सप्लाई करने पर फैसला अभी नहीं : विदेश मंत्रालय
देश से कोरोना वैक्सीन को अन्य देशों को सप्लाई करने पर फैसला बाद में लिया जाएगा। विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता अनुराग श्रीवास्तव ने गुरुवार को बताया कि सरकार वैक्सीन के प्रोडक्शन और उपलब्धता पर नजर बनाए हुए है। अन्य देशों को इसकी सप्लाई के बारे में फैसला करने में अभी वक्त लग सकता है।
मीडिया रिपोर्ट में दावा किया गया था कि ब्राजील सीरम इंस्टीट्यूट से वैक्सीन खरीदने के लिए एयरक्राफ्ट भेज रहा है। इससे जुड़े सवाल के जवाब में विदेश मंत्रालय ने यह जानकारी दी।
देशभर में टेस्टिंग कम की गई
देश में अब तक 18.42 करोड़ कोरोना टेस्टिंग की जा चुकी है। बुधवार को 7.43 लाख जांच की गईं। तीन दिन पहले 6.56 लाख जांच की गई थीं, जो 9 अगस्त के बाद, यानी 157 दिन में सबसे कम थी। इस महीने यह आंकड़ा एक बार भी 10 लाख पर नहीं पहुंचा है।
दिल्ली में हफ्ते में 4 दिन 81 सेंटर्स पर लगाया जाएगा टीका
देशभर में 16 जनवरी यानी शनिवार से शुरू होने वाले वैक्सीनेशन के लिए सरकार ने सभी तैयारियां कर ली हैं। इसी बीच दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने गुरुवार को बताया कि राष्ट्रीय राजधानी में वैक्सीनेशन ड्राइव के लिए 81 सेंटर्स को फाइनल किया गया है। यहां हफ्ते में 4 दिन कोरोना का टीका लगाया जाएगाएक दिन में 8 हजार से ज्यादा लोगों को टीका लगेगा : केजरीवाल
केजरीवाल ने कहा कि हर सेंटर पर 100 लोगों को वैक्सीन लगाने की व्यवस्था की गई है। इस तरह एक दिन में 8 हजार से ज्यादा लोगों को टीका लगाया जाएगा। धीरे-धीरे इन सेंटर्स को बढ़ाकर 175 और फिर एक हजार तक किया जाएगा। वैक्सीनेशन के पहले फेज में सोमवार, मंगलवार, गुरुवार और शनिवार को टीका लगाया जाएगा।31% एक्टिव केस अकेले केरल में ही
देश में केरल में कोरोना के मामले चिंता बढ़ा रहे हैं। यहां रोजाना औसतन करीब 5000 नए संक्रमित मिल रहे हैं। बुधवार को 6004 केस आए, 5158 मरीज ठीक हुए और 26 की मौत हो गई। यहां 65 हजार 374 मरीजों का इलाज चल रहा है। देश में कुल 2.10 लाख संक्रमितों का इलाज चल रहा है, इनमें 31% अकेले केरल से हैं।
देश में बीते 24 घंटे में कोरोना संक्रमण के 17 हजार 15 मामले आए, 17 हजार 797 ठीक हुए और 201 की मौत हो गई। अब तक कुल 1.05 करोड़ लोग संक्रमित हो चुके हैं। इनमें से 1.01 करोड़ मरीज ठीक हो चुके हैं, 1.51 लाख की मौत हो चुकी है। ये आंकड़े covid19india.org से लिए गए हैं।कोरोना अपडेट्स:
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शनिवार को सुबह साढ़े 10 बजे वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए वैक्सीनेशन प्रोग्राम की शुरुआत करेंगे। प्रधानमंत्री कार्यालय ने गुरुवार को इसकी जानकारी दी। इस दौरान सभी राज्य और केंद्रशासित प्रदेशों के 3006 सेशन साइट्स कार्यक्रम से जुड़ेंगे। हर सेशन में 100 लोगों को कोरोना का टीका लगाया जाएगा।
गृह मंत्रालय सरदार पटेल कोविड सेंटर में डॉक्टर्स की संख्या में कटौती कर सकता है। ITBP ने हाल ही में मंत्रालय से कहा था कि पिछले कुछ दिनों से कोरोना के मामलों में कमी आई है। ऐसे में कोविड सेंटर में भी मरीज लगातार कम हो रहे हैं। इसलिए यहां डिप्लॉएड डॉक्टर्स की संख्या कम की जा सकती है।
उत्तर प्रदेश के 75 जिलों में 311 सेंटर्स पर कोरोना का टीका लगाया जाएगा। एडिशनल चीफ सेक्रेटरी ऑफ हेल्थ अमित मोहन प्रसाद ने बताया कि वैक्सीनेशन ड्राइव सुबह 9 बजे से शाम 5 बजे तक चलेगी। UP को करीब 10.75 लाख वैक्सीन मुहैया कराई गई हैं।
झारखंड के सभी 24 जिलों में कोरोना की वैक्सीन पहुंच गई है। यहां 16 जनवरी से 129 सेंटर्स पर वैक्सीनेशन किया जाएगा। हेल्थ सेक्रेटरी डॉ. नितिन मदन कुलकर्णी ने बताया कि राज्य को कोवीशील्ड के 1.62 लाख डोज मिले हैं।
दिल्ली सरकार ने UK से आने वाले पैसेंजर्स के लिए क्वारैंटाइन प्रोटोकॉल 31 जनवरी तक बढ़ा दिया है। इसके तहत उन्हें यहां पहुंचने के बाद 14 दिन तक अनिवार्य रूप से क्वारैंटाइन रहना होगा।
हिमाचल प्रदेश में वैक्सीनेशन के पहले फेज में 27 सेंटर्स पर कोरोना का टीका लगाया जाएगा। प्रदेश के हेल्थ सेक्रेटरी ने बताया कि वैक्सीनेशन के लिए सभी जरूरी इंतजाम कर लिए गए हैं। इन 27 सेंटर्स पर करीब 7 हजार लोगों को वैक्सीन लगाई जाएगी।
5 राज्यों का हाल