विधायक जाेगीराम सिहाग व रामकुमार गौतम से इस्तीफे मांगने उनके आवास पर पहुंचे किसान
January 15, 2021
किशाऊ डैम:केंद्रीय जल मंत्री से सीएम की बातचीत, जल्द साइन होगा एमओयूसीएम मनोहर लाल
January 15, 2021

केंद्र ने मानी मांग:विधायकों के बागी तेवरों को लेकर दुष्यंत बोले- जेजेपी में मतभेद नहीं,

केंद्र ने मानी मांग:विधायकों के बागी तेवरों को लेकर दुष्यंत बोले- जेजेपी में मतभेद नहीं, हम कानूनों में संशोधन चाहते थेडिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला ने कहा है कि जेजेपी किसानों के साथ है। कृषि कानूनों में बदलाव और एमएसपी की गारंटी का हमने समर्थन किया था। केंद्र संशोधन के लिए तैयार है। वे पहले ही कह चुके हैं कि एमएसपी पर कोई संकट आया तो इस्तीफा दे देंगे। विधायकों के बागी तेवरों को लेकर उन्होंने ने कहा कि पार्टी में कोई मतभेद नहीं है।

वे गुरुवार को चंडीगढ़ में पत्रकारों से बातचीत कर रहे थे। उन्होंने कहा कि फरवरी में प्रस्तावित जिला परिषद, ब्लाक समिति व ग्राम पंचायतों के चुनाव समय पर ही होंगे। नई पंचायतों का गठन होना है। अबकी बार करीब 200 नई पंचायतें बनी हैं। उन्होंने कहा कि इजिप्ट की कपास की खेती को अब हरियाणा में बढ़ावा मिल सकेगा। केंद्र इसे एमएसपी पर खरीद सकती है। अभी तक इसकी एमएसपी तय नहीं है। केंद्र सैद्धांतिक तौर पर राजी हो गया। यह प्रस्ताव पीएम के समक्ष रखा है। अब वे विस्तृत रिपोर्ट तैयार कर केंद्रीय कपड़ा मंत्री स्मृति ईरानी को भेजेंगे।

सरसों का तेल निकालकर अब विदेश में भी भेजा जाएगा। प्रदेश में करीब छह लाख हेक्टेयर में सरसों उगाई जाती है। करनाल में फिजिबल नहीं होने से अब बल्क फार्मा पार्क हिसार में बनेगा। पीएम से 200 एकड़ में टैक्सटाइल पार्क बनाने को लेकर भी चर्चा की। एनसीआर के इलाके में जगह उपलब्ध होगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Updates COVID-19 CASES