किशाऊ डैम:केंद्रीय जल मंत्री से सीएम की बातचीत, जल्द साइन होगा एमओयूसीएम मनोहर लाल ने किशाऊ डैम के पानी को लेकर केंद्रीय जल जल शक्ति मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत से बातचीत की है। इसको जल्द एमओयू साइन होने की संभावना है। केंद्रीय जल शक्ति मंत्री अब जल्द ही दूसरे मंत्रियों व मुख्यमंत्रियों से बातचीत कर तारीख तय करेंगे। सीएम मनोहर लाल ने गत वर्ष किशाऊ सहित अन्य डैम का निरीक्षण किया था।
इन तीनों डैम से हरियाणा के हिस्से में 47 फीसदी पानी आएगा। किशाऊ डैम हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड की सीमा पर बनना है। इसकी लागत करीब 10 हजार 500 करोड़ रुपए है। यह 236 मीटर ऊंचा और 680 मीटर लंबा होगा, जिससे करीब 660 मेगावाट बिजली का उत्पादन होगा। हरियाणा, राजस्थान, दिल्ली, उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड को सिंचाई के लिए पानी मिलेगा।