पाक कप्तान बाबर आजम मुश्किल में:कोर्ट के आदेश के बाद बाबर पर यौन शोषण का केस
January 15, 2021
हरियाणा में वैक्सीनेशन कैंपेन LIVE:सूबे में 77 साइट्स पर टीकाकरण शुरू,
January 16, 2021

एंडी मरे कोरोना पॉजिटिव:3 बार के ग्रैंड स्लैम विजेता के ऑस्ट्रेलियन ओपन में खेलने पर सस्पेंस,

एंडी मरे कोरोना पॉजिटिव:3 बार के ग्रैंड स्लैम विजेता के ऑस्ट्रेलियन ओपन में खेलने पर सस्पेंस, दो दिन बाद ब्रिटेन से रवाना होने वाले थेब्रिटेन के दिग्गज टेनिस प्लेयर एंडी मरे कोरोना पॉजिटिव पाए गए। गुरुवार को उनकी कोविड-19 टेस्ट रिपोर्ट पॉजिटिव आई। दो दिन बाद यानी शनिवार को वे ऑस्ट्रेलियन ओपन के लिए ब्रिटेन से रवाना होने वाले थे। मरे के एक जानकार ने न्यूज एजेंसी को इसकी जानकारी दी।

3 बार के ग्रैंड स्लैम विजेता फिलहाल अपने घर में आइसोलेटेड हैं। अब उनके ऑस्ट्रेलियन ओपन में हिस्सा लेने पर संदेह की स्थिति उत्पन्न हो गई है। हालांकि, मरे को अभी भी टूर्नामेंट में हिस्सा ले पाने की उम्मीद है। न्यूज एजेंसी के मुताबिक मरे ट्रेवल करने के लिए क्लियरेंस मिलने के बाद ही ऑस्ट्रेलियन ओपन के लिए मेलबर्न रवाना हो सकेंगे।

मरे को ऑस्ट्रेलियन ओपन में वाइल्ड कार्ड एंट्री मिली
मरे को 8 फरवरी से शुरू हो रहे साल के पहले ग्रैंड स्लैम टूर्नामेंट के लिए वाइल्ड कार्ड एंट्री मिली है। मरे ने दो साल पहले 2019 में टेनिस से संन्यास ले लिया था। वे फिर से टेनिस में वापसी कर रहे हैं। मरे ने एक बार यूएस ओपन और 2 विम्बलडन खिताब अपने नाम किया है। वे 5 बार ऑस्ट्रेलियन ओपन में रनर-अप भी रह चुके हैं। मरे ने ऑस्ट्रेलियन ओपन में हिस्सा लेने के लिए फ्लोरिडा में हुए डेलरे बीच ओपन से नाम वापस ले लिया था।

3 हफ्ते देरी से हो रहा ऑस्ट्रेलियन ओपन
कोरोना की वजह से ऑस्ट्रेलियन ओपन इस बार 3 हफ्ते की देरी से शुरू हो रहा है। पहले ये टूर्नामेंट 18 जनवरी से होना था। टूर्नामेंट से पहले खिलाड़ियों को 14 दिन के लिए क्वारैंटाइन किया जाएगा। हालांकि, क्वारैंटाइन के दौरान बायो-बबल में उन्हें 4 से 5 घंटे ट्रेनिंग की इजाजत होगी।

खिलाड़ियों की सुरक्षा महत्वपूर्ण
इससे पहले टूर्नामेंट डायरेक्टर क्रेग टिले ने कहा था कि साल के पहले ग्रैंड स्लैम टूर्नामेंट में नोवाक जोकोविच, राफेल नडाल, एश्ले बार्टी, नाओमी ओसाका और सेरेना विलियम्स समेत कई दिग्गज खिलाड़ी शामिल होंगे। टिले ने कहा, ‘ऑस्ट्रेलियन ओपन पिछली बार से अलग होगा। हमारे लिए खिलाड़ियों की सुरक्षा महत्वपूर्ण है। खिलाड़ियों ने बीते साल कोरोना की वजह से दर्शकों को मिस किया। इसलिए टूर्नामेंट में 50% दर्शकों को भी स्टेडियम पहुंचकर मैच देखने की इजाजत होगी।’

ऑस्ट्रेलियन ओपन होस्ट करने के लिए 3 टेनिस कोर्ट तैयार
ऑस्ट्रेलियन ओपन के लिए मेलबर्न पार्क में 3 कोर्ट तैयार किए जा रहे हैं। जिसमें रोड लेवर एरेना सबसे बड़ा है। इसमें 15,000 लोगों के बैठने की क्षमता है। वहीं, मेलबर्न एरेना में 9,646 लोगों के बैठने की क्षमता है। जबकि, मार्ग्रेट कोर्ट एरेना में 7,500 लोगों के बैठने की क्षमता है।

जोकोविच ने सबसे ज्यादा 8 बार ऑस्ट्रेलियन ओपन जीता
सर्बिया के नोवाक जोकोविच ने सबसे ज्यादा 8 बार ऑस्ट्रेलियन ओपन खिताब अपने नाम किया है। वहीं, ऑस्ट्रेलिया के रॉय इमरसन और स्विट्जरलैंड के रोजर फेडरर ने 6-6 बार ये खिताब अपने नाम किया। ऑस्ट्रेलिया के जैक क्रॉफोर्ड और केन रोजवेल ने 4-4 बार ऑस्ट्रेलियन ओपन खिताब जीता है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Updates COVID-19 CASES