MPPEB 2020:मध्य प्रदेश पुलिस में कॉन्सटेबल भर्ती परीक्षा के लिए आवेदन की तारीख जारी, 4000 पदों के लिए 16 जनवरी से शुरू होगी प्रोसेसमध्य प्रदेश पुलिस में कॉन्सटेबल के 4000 पदों पर भर्ती के लिए एप्लीकेशन प्रोसेस अब 16 जनवरी से शुरू होंगे। इस बारे में मध्य प्रदेश प्रोफेशनल एग्जामिनेशन बोर्ड (MPPEB), भोपाल ने एक संशोधित नोटिफिकेशन जारी कर आवेदन की नई तारीख की घोषणा की। जारी नोटिफिकेशन के मुताबिक कॉन्सटेबल के पदों पर भर्ती के लिए आवेदन प्रक्रिया 16 से 30 जनवरी तक जारी रहेगी। वहीं, ऑनलाइन सबमिट किए गए एप्लीकेशन में करेक्शन के लिए आखिरी तारीख 4 फरवरी तय की गई है।
दो बार स्थगित हुई एप्लीकेशन प्रोसेस
बोर्ड ने इन पदों के लिए भर्ती अक्टूबर 2020 में नोटिफिकेशन जारी कर बताया था कि आवेदन की प्रक्रिया 24 दिसंबर, 2020 से शुरू होगी, लेकिन फिर बाद में इसे स्थगित कर दिया गया। इसके बाद यह प्रोसेस 8 जनवरी, 2021 से शुरू होने की घोषणा की थी। हालांकि, इसे भी बाद में अगले आदेश तक के लिए स्थगित कर दिया गया। जिसके बाद नई तारीख के मुताबिक अब 16 जनवरी से आवेदन शुरू होगा।
इन पदों के लिए होगी भर्ती
मध्य प्रदेश प्रोफेशनल एग्जामिनेशन बोर्ड के भर्ती रूलबुक के मुताबिक राज्य पुलिस विभाग में कॉन्सटेबल की 4000 रिक्तियों में से 45 रिक्तियां कॉन्सटेबल (रेडियो) और 1147 रिक्तियां कॉन्सटेबल (जनरल ड्यूटी) महिला उम्मीदवारों के लिए आरक्षित हैं। इसके अलावा 58 अनारक्षित रिक्तियों कॉन्सटेबल (रेडियो) और 1748 अनारक्षित रिक्तियां कॉन्सटेबल (जनरल ड्यूटी) की शामिल हैं।