‘हैप्पी न्यू यू’ कैंपेन से जुड़ींअनन्या पांडे,बोलीं-शिक्षा ही लड़कियों की जिंदगी बदल सकती है एक्ट्रेसअनन्या
January 14, 2021
सेट पर परवान चढ़ी थी अभिषेक-ऐश्वर्या की प्रेम कहानी, फिल्म रिलीज के दो दिन बाद कर ली थी सगाई
January 14, 2021

CCA अवार्ड्स:’क्रिटिक्स च्वाइस अवार्ड्स’ ने शॉर्ट फिल्म और वेब सीरीज के नॉमिनेशन किए अनाउंस

CCA अवार्ड्स:’क्रिटिक्स च्वाइस अवार्ड्स’ ने शॉर्ट फिल्म और वेब सीरीज के नॉमिनेशन किए अनाउंस, लिस्ट में प्रतीक गांधी की ‘स्कैम 1992′ भी शामिल’क्रिटिक्स च्वाइस अवॉर्ड्स’ ने अपने तीसरे सीजन के नॉमिनेशन अनाउंस कर दिए हैं। इस अवॉर्ड्स के दो सीजन की सफलता के बाद ‘फिल्म क्रिटिक्स गिल्ड’ और ‘मोशन कंटेंट ग्रुप’, ‘विस्टास मीडिया कैपिटल’ के साथ मिल कर इस अवॉर्ड सेरेमनी के तीसरे सीजन के लिए फिर एक साथ आ रहे हैं। इस अवॉर्ड सेरेमनी में भारतीय भाषाओं की फीचर फिल्मों, वेब सीरीज और शॉर्ट-फिल्मों से जुड़ी प्रतिभाओं, कलाकारों और टेक्नीशियनों को सम्मानित किया जाएगा। CCA अवॉर्ड्स की खास बात यह है कि कहानी कहने वाले सभी माध्यमों को इसमें सम्मानित किया जाता है, फिर चाहे वेब सीरीज हो, शॉर्ट फिल्म हो या फिर फीचर फिल्म।साल 2020 मनोरंजन जगत के लिए चुनौतीपूर्ण रहा
इस नॉमिनेशन पर अपने विचार शेयर करते हुए ‘फिल्म क्रिटिक्स गिल्ड’ की चेयरपर्सन अनुपमा चोपड़ा ने कहा, “साल 2020 मनोरंजन जगत के लिए काफी चुनौतीपूर्ण रहा है। इतनी बाधाओं के बावजूद अच्छी कहानियों को लोगों ने पसंद किया और उन्हें सराहा है। यह अवॉर्ड सेरेमनी उन कहानियों को सेलिब्रेट करता है, जिन्होंने हमें पूरे साल एंटरटेन किया है।”दर्शकों ने घर बैठे मजेदार कंटेंट का आनंद लिया
‘मोशन कंटेंट ग्रुप’ के इंडिया बिजनेस हेड सुदीप सान्याल ने कहा, “अभूतपूर्व अप्रत्याशितता के ऐसे दौर में, जो चीज लगातार उत्कृष्ट रही है। वह हमारे देश में उपलब्ध है। साल 2020 में दर्शकों ने घर बैठे देश भर के और तमाम भाषाओं के मजेदार कंटेंट का आनंद लिया है। ‘फिल्म क्रिटिक्स गिल्ड’ द्वारा नामांकित व्यक्तियों की सराहना करना और 2020 के विजेताओं को बधाई देना हमारे लिए स्वाभाविक है।”

वेब सीरीज के नॉमिनेशन इस प्रकार हैं –

बेस्ट सीरीज – स्कैम 1992 : द हर्षद मेहता स्टोरी, पाताल लोक, आर्या, स्पेशल ऑप्स, पंचायत।
बेस्ट एक्टर – प्रतीक गांधी (स्कैम 1992 : द हर्षद मेहता स्टोरी), जयदीप अहलावत (पाताल लोक), के के मेनन (स्पेशल ऑप्स), दिव्येंदु शर्मा (मिर्जापुर सीजन 2), बॉबी देओल (आश्रम)।
बेस्ट एक्ट्रेस – रसिका दुगल (मिर्जापुर सीजन 2), सुष्मिता सेन (आर्या), श्रेया धनवंतरी (स्कैम 1992 : द हर्षद मेहता स्टोरी), सुमुखी सुरेश (पुष्पावल्ली सीजन 2), श्वेता त्रिपाठी (मिर्जापुर सीजन 2)।
बेस्ट सपोर्टिंग एक्टर – चंदन रॉय (पंचायत), अभिषेक बनर्जी (पाताल लोक), हेमंत खेर (स्कैम 1992 : द हर्षद मेहता स्टोरी), इश्वाक सिंह (पाताल लोक), चंदन रॉय सान्याल (आश्रम)।
बेस्ट सपोर्टिंग एक्ट्रेस – नीना गुप्ता (पंचायत), शीबा चड्ढा (बंदिश बैंडिट्स), स्वास्तिका मुखर्जी (पाताल लोक), दिव्या दत्ता ( होस्टेजेस सीजन 2)।
बेस्ट राइटिंग – सुमित पुरोहित, सौरव डे, वैभव विशाल, करण व्यास (स्कैम 1992 : द हर्षद मेहता स्टोरी), सुदीप शर्मा, सागर हवेली, हार्दिक मेहता, गुंजीत चोपड़ा (पाताल लोक), चंदन कुमार (पंचायत), नवीन रिचर्ड, आयशा नायर, सुमैरा शेख, कुमार शिवम, सुमुखी सुरेश (पुष्पावल्ली सीजन 2), अनु सिंह चौधरी, संदीप श्रीवास्तव (आर्या)।
शॉर्ट फिल्म के नॉमिनेशन इस प्रकार हैं –

बेस्ट शॉर्ट फिल्म – बेबाक, द बूथ, मील, बी सेल्वी एंड डॉटर्स, धुम्मस।
बेस्ट डायरेक्टर – शाजिया इकबाल (बेबाक), रोहिणी रविंद्रन नायर (द बूथ), अभिरूप बसु (मील), अरुण फुलेरा (संडे), दृश्या (बी सेल्वी एंड डॉटर्स)।
बेस्ट एक्टर – श्रीकांत मोहन यादव (संडे), विपिन शर्मा (नाप), संजय मिश्रा (आधीन), आदिल हुसैन (मील), राजा चक्रवर्ती (टर्माइट्स)।
बेस्ट एक्ट्रेस- कलैरानी (बी सेल्वी एंड डॉटर्स), सारा हाशमी (बेबाक), अमृता सुभाष (द बूथ), सीमा पाहवा (एवरीथिंग इज फाइन), प्रमोदनी नानावटी (धुम्मस)।
बेस्ट राइटिंग – शाजिया इकबाल (बेबाक), रोहिणी रविंद्रन नायर ( द बूथ), के.आर मीरा, नैनिशा डेढ़िया (धुम्मस), बिक्रमजीत गुप्ता (ब्रिज), अभिरूप बसु (मील)।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Updates COVID-19 CASES