तूफान ने रोका पर्यटन:रेतीले तूफान से ढंका 41 घर और 250 की आबादी वाला गांव, 8 से 10 लाख पर्यटक हर साल पहुंचते थेकरीब 51 लाख की आबादी वाला मुस्लिम बहुल देश ओमान। इसका एक गांव है- वादी अल-मुर। इस गांव को देखने कभी हर साल 8 से 10 लाख लोग पहुंचते थे। लेकिन आज यह पूरी तरह वीरान है। वजह- रेतीले तूफान। वादी अल-मुर गांव में 41 घर और एक मस्जिद है। यहां करीब 250 लोग रहा करते थे। लेकिन रेतीले तूफानों से आए दिन यहां के घर रेत से दबने लगे और लोग पलायन कर गए।फोटोवॉक-ट्रैकिंग की योजना: गांव लौटे मोहम्मद अल अलोई बताते हैं- ग्रामीणों और पर्यटकों को आकर्षित करने के लिए फोटो वॉक और ट्रैकिंग कराने की योजना है, जिससे गांव दोबारा गुलजार हो।