पर्यटन स्थल ‘व्हाइट आइलैंड’ के पास ज्वालामुखी फटा, 5 की मौत; 50 से ज्यादा लापतापुलिस के मुताबिक, ज्वालामुखी फटने के बाद हालात बिगड़े हुए, रेस्क्यू ऑपरेशन शुरु करना लगभग नामुमकिन
न्यूजीलैंड की जिओसाइंस एजेंसी ‘जीएनएस’ ने कहा- ज्वालामुखी अचानक फटा, लेकिन इसके दोबारा भड़कने की उम्मीद कम
ऑकलैंड. न्यूजीलैंड के व्हाइट आइलैंड में सोमवार दोपहर अचानक ज्वालामुखी भड़क उठा। इसमें 5 व्यक्ति की मौत हो गई, जबकि 50 से ज्यादा लापता हैं। पुलिस का कहना है कि जब ज्वालामुखी फटा, तब उसके आस-पास 100 से ज्यादा लोग इकट्ठा थे। न्यूजीलैंड की प्रधानमंत्री जेसिंडा आर्डर्न ने कहा कि इस घटना में कई लोगों के घायल होने की बात सामने आई है। उन्हें जल्द से जल्द नजदीकी शहर पहुंचाया जाएगा। प्रभावितों में ज्यादातर पर्यटक हैं। ज्वालामुखी की राख आसपास फैली, इसलिए रेस्क्यू मुश्किल
आर्डर्न ने बताया कि रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू हो चुका है। वहीं, न्यूजीलैंड पुलिस का कहना है कि ज्वालामुखी के आसपास हालात बिगड़े हुए हैं। ऐसे में रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू करना काफी खतरनाक हो सकता है। फिलहाल, ज्वालामुखी के ऊपर नो फ्लाई जोन क्षेत्र घोषित किया गया है। व्हाइट आइलैंड के करीब मौजूद व्हाकाताने शहर की मेयर जूडी टर्नर ने कहा, “हमें पता है कि विस्फोट के समय लोगों का एक समूह ज्वालामुखी के पास मौजूद था और उन्हें मदद की जरूरत है। हम उन्हें जल्द से जल्द यहां लाकर अस्पतालों में भर्ती कराएंगे।”12 हजार फीट की ऊंचाई तक उठी राख
न्यूजीलैंड की जिओसाइंस एजेंसी जीएनएस ने बताया कि ज्वालामुखी का विस्फोट काफी कम समय के लिए था। हालांकि, इसका धुआं और राख आसमान में करीब 12 हजार फीट (3658 मीटर) तक ऊपर पहुंच गई। हालांकि, अब इसके दोबारा भड़कने की संभावना कम है। व्हाइट आइलैंड पर मौजूद इस ज्वालामुखी को काफी सक्रिय माना जाता है।
वैज्ञानिकों ने 3 दिसंबर को ज्वालामुखी के भड़कने की आशंका जताई थी। हालांकि, तब इसकी तीव्रता इतनी नहीं थी कि इससे पर्यटकों को कोई खतरा होता। इसी के चलते कोई चेतावनी नहीं जारी की गई।