तैयारियां शुरु:ट्रैक्टर परेड के लिए वॉलंटियर भर्ती, भुल्लरहेड़ी में दिल्ली नहीं जाने वालों से लेंगे 2100 रुपए26 जनवरी के लिए 20 से पंजाब के गांवों से दिल्ली रवाना होंगे ट्रैक्टर
26 जनवरी को दिल्ली में ट्रैक्टर परेड को लेकर प्रदेशभर में किसान जत्थेबंदियों के सदस्य और अन्य ग्रामीण बड़े स्तर पर तैयारियों में जुटे हैं। सुबह- शाम घर-घर जाकर किसान परिवारों को जागरूक किया जा रहा है। प्रदेशभर में वाॅलंटियर्स की भर्ती भी की जा रही है। महिलाएं ट्रैक्टर चलाकर कर रहीं प्रैक्टिस। दोआबा में जहां हर गांव से 10-20 ट्रैक्टर ले जाने की तैयारी है।
वहीं, संगरूर के गांव भल्लरहेड़ी में फैसला लिया है कि गांव के हर परिवार का एक सदस्य दिल्ली जाएगा। भाकियू राजेवाल के इकाई प्रधान जसबेर सिंह, किसान अवतार सिंह और भूपिंदर सिंह के अगुआई में गांव के गुरुघर से अनाउंसमेंट करवाकर लोगों को एकत्रित किया गया, जिसमें सर्वसम्मति से फैसला किया कि गांव के हर घर से एक सदस्य दिल्ली जरूर जाएगा। यदि कोई व्यक्ति ट्रैक्टर लेकर दिल्ली नहीं जा सकता है तो उस परिवार को 2100 रुपए की पर्ची कटवानी होगी। इसे भले जुर्माना समझे या ट्रैक्टर में तेल डलवाने का खर्च मानें। गांव इकाई की ओर से फैसला हुआ कि 2600 वोट और 600 घर वाले गांव से 100 ट्रैक्टर दिल्ली भेजे जाएंगे।