पीछे हटे चीनी सैनिक:आर्मी चीफ बोले- चीन ने तिब्बत के ट्रेनिंग एरिया खाली किए;
January 13, 2021
बॉलीवुड ड्रग्स केस:17 घंटे पूछताछ के बाद NCB ने मुंबई के फेमस मुच्छड़ पानवाला को अरेस्ट किया
January 13, 2021

वॉट्सएप नहीं छोड़ सकते तो फोन में कमजानकारीरखें,इसकीनई प्राइवेसी पॉलिसीटिकटॉकसेअधिक खतरनाक

वॉट्सएप नहीं छोड़ सकते तो फोन में कम जानकारी रखें, इसकी नई प्राइवेसी पॉलिसी बैन हो चुके टिकटॉक से अधिक खतरनाकवॉट्सएप की नई पॉलिसी भारतीय आईटी एक्ट के प्रावधानों का उल्लंघन है। यह टिकटॉक से अधिक खतरनाक हैं। केंद्र सरकार को इसमें दखल देना चाहिए, क्योंकि निजता का अधिकार अब हर भारतीय का मौलिक अधिकार है। वह 40 करोड़ भारतीय यूजर को ब्लैकमेल कर रहा है। यूरोपियन यूनियन में वह हर कानून का सख्ती से पालन करता है।

मैं नई पॉलिसी मान रहा हूं: नई पॉलिसी स्वीकार करने पर निजता के हनन का जोखिम रहेगा। वॉट्सएप आपकी इंडिविजुअल या ग्रुप चैट ताे नहीं पढ़ सकता, लेकिन स्टेटस, लोकेशन और मोबाइल के अन्य एप रीड करेगा। सारी जानकारी फेसबुक से शेयर करेगा। बैंक डिटेल, क्रेडिट-डेबिट कार्ड डिटेल, लोकेशन, आईपी एड्रेस भी साझा करेगा।

फोन में क्या न रखूं : इंडिविजुअल अकाउंट है या ग्रुप या बिजनेस अकाउंट, नई पॉलिसी स्वीकार करने से पहले सुनिश्चित कर लें कि उस स्मार्टफोन में बैंक अकाउंट की डिटेल, फोटो, ऑडियो-वीडियो, कोई डॉक्यूमेंट आदि न हों। जीमेल अकाउंट आपके अन्य उपकरणों के साथ सिंक न हो।

जहां वॉट्सएप, वहां कुछ नहीं: एक तरह से वॉट्सएप ऐसे फोन में चलाएं, जिसमें कम से कम जानकारी हो। अलग फोन में भी इस्तेमाल कर सकते हैं।

मेरे पास क्या विकल्प हैं : आप वैकल्पिक एप पर शिफ्ट हो जाएं। अगर वॉट्सएप डिलीट हो जाए लेकिन आप उस पर ही बने रहना चाहते हैं, तो दोबारा वाट्सएप डाउनलोड कर सकते हैं। पॉलिसी स्वीकार कर फिर चैट भेज सकेंगे।

वॉट्सएप जानकारी से क्या करेगा : फेसबुक के पास पहले से ज्यादा डेटा का एक्सेस होगा। उसकी अन्य कंपनियां इसका इस्तेमाल आप तक अपने प्रोडक्ट की पहुंच बनाने के लिए करेंगी। इससे वह लाभ कमाना चाहती है।

बिजनेस अकाउंट रीड करता है : यह जानना जरूरी है कि अगर आप उसका बिजनेस अकाउंट यूज नहीं करते लेकिन प्रोडक्ट की खरीदारी के लिए किसी मर्चेंट के बिजनेस अकाउंट पर कोई मैसेज भेजते हैं तो उसकी आपके ऊपर नजर रहेगी क्योंकि वहां एंड-टू-एंड एन्क्रिप्टेड मैसेज नहीं रहेगा।

इसी तरह यदि आप बिजनेस ग्रुप से जुड़े हैं और एडमिन कपड़ों की वैराइटी भेजता है। यदि उस वैराइटी पर प्रतिक्रिया करते हैं तो वॉट्सएप इसे रीड करेगा और आपकी पसंद का विश्लेषण कर उसका इस्तेमाल करेगा।

पॉलिसी नहीं मान रहा हूं: आप शर्तें नहीं मानेंगे तो 8 फरवरी के बाद अकाउंट स्वत: डिलीट हो जाएगा। आप उससे पहले भी एप अनइन्स्टॉल कर सकते हैं।

अभी क्या सावधानी रखूं : अकाउंट सेटिंग में चैट संबंधी मीडिया, सभी डेटा डिलीट कर दें। 8 फरवरी को प्राइवेसी पॉलिसी अस्वीकार करने की स्थिति में अकाउंट डिलीट होने पर भी आपका डेटा वाॅट्सएप के पास बचा रहेगा।

वॉट्सएप ने दी सफाई: वॉट्सएप ने मंगलवार को नई पॉलिसी को लेकर सफाई जारी की है। उसने कहा कि नई पॉलिसी बिजनेस अकाउंट में भेजे गए मैसेज को प्रभावित करती है। यह वैकल्पिक है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Updates COVID-19 CASES