भाजपा-जजपा के नेताओं ने गृहमंत्री से की मुलाकात:शाह से मिलकर सीएम बोले- राजनीतिक हालात ठीक, पूरे 5 साल चलेगी सरकारसीएम मनोहर लाल और डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला ने मंगलवार देर शाम को केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह से मुलाकात की। उनके साथ भाजपा प्रदेशाध्यक्ष ओमप्रकाश धनखड़, जजपा प्रदेशाध्यक्ष सरदार निशान सिंह, शिक्षा मंत्री कंवर पाल भी मौजूद रहे। मुलाकात के बाद सीएम ने कहा कि किसान आंदोलन, कृषि कानून और सुप्रीम कोर्ट के फैसले पर गृहमंत्री से बातचीत हुई है।
सीएम मनोहर लाल ने आशा व्यक्त की है कि सर्वोच्च न्यायालय के निर्णय के उपरांत आंदोलन कर रहे किसान अब अपना आंदोलन समाप्त कर अपने घरों को लौट जाएंगे। सीएम ने मीडिया से बातचीत करते हुए कहा कि 26 जनवरी को गणतंत्र दिवस है और गणतंत्र दिवस हम सभी का राष्ट्रीय पर्व है।
सभी स्थानों पर गणतंत्र दिवस समारोह विधिवत रूप से आयोजित व संपन्न हो जाएंगे। इस संदर्भ में किसानों की ओर से भी आशवस्त किया गया है। उन्होंने कहा कि प्रदेश में राजनीतिक माहौल सामान्य है। विपक्षियों द्वारा लगाई जा रही अटकलों में कोई दम नहीं है। गठबंधन सरकार मजबूती से चल रही है और अपना कार्यकाल पूरा करेगी। गृह मंत्री के साथ बैठक में किसानों द्वारा किए जा रहे आंदोलन व तीन कृषि अधिनियमों के संदर्भ में सर्वोच्च न्यायालय द्वारा दिए गए निर्णय के संदर्भ में विचार-विमर्श किया गया।