वॉट्सएप नहीं छोड़ सकते तो फोन में कमजानकारीरखें,इसकीनई प्राइवेसी पॉलिसीटिकटॉकसेअधिक खतरनाक
January 13, 2021
सियासत को स्वामी का सहारा:पश्चिम बंगाल में विवेकानंद जयंती पर भाजपा नेता उनके पैतृक घर पहुंचे
January 13, 2021

बॉलीवुड ड्रग्स केस:17 घंटे पूछताछ के बाद NCB ने मुंबई के फेमस मुच्छड़ पानवाला को अरेस्ट किया

बॉलीवुड ड्रग्स केस:17 घंटे पूछताछ के बाद NCB ने मुंबई के फेमस मुच्छड़ पानवाला को अरेस्ट किया, ड्रग सप्लायर ने उसका नाम बताया थाबॉलीवुड में ड्रग्स एंगल की जांच कर रहे नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (NCB) ने मंगलवार तड़के मुंबई के फेमस मुच्‍छड़ पानवाला यानी रामशंकर तिवारी को अरेस्ट कर लिया। इससे पहले तिवारी से पूरी रात पूछताछ की गई। NCB ने सोमवार को मुच्छड़ पानवाले को समन भेजकर पूछताछ के लिए बुलाया था।

रामशंकर तिवारी सोमवार सुबह 10 बजे NCB के दफ्तर पहुंचे थे। वहां उनसे 17 घंटे पूछताछ की गई। इस मामले में शनिवार को पकड़े गए ब्रिटिश नागरिक करण सजनानी से पूछताछ में मुच्छड़ पानवाले का नाम सामने आया था।

ड्रग सप्लायर ने नाम बताया था

एनसीबी सूत्रों के मुताबिक, मुच्छड़ पानवाला भी सजनानी के ग्राहकों में शामिल था। अंतरराष्ट्रीय स्तर के एक ड्रग सप्लायर ने भी उसका नाम लिया था। इसके बाद मुच्छड़ पानवाले की केंप्स कॉर्नर (kemps Corner) की दुकान से बड़ी मात्रा में ड्रग्स बरामद की गई थी।

एनसीबी ने दो दिन पहले ही बॉलीवुड एक्‍ट्रेस दीया मिर्जा की पूर्व मैनेजर राहिला फर्नीचरवाला, उनकी बहन सहित 2 अन्य लोगों को गिरफ्तार किया था।

कौन है मुच्छड़ पानवाला?

मुच्छड़ पानवाला नाम की दुकान 45 साल पहले उत्तर प्रदेश के इलाहाबाद (प्रयागराज) स्थित तिवारीपुर के रहने वाले पंडित श्यामचरण तिवारी ने खोली थी। मुंबई मलाबार हिल के कैंप कॉर्नर में अब यह दुकान तिवारी के बेटे जयशंकर तिवारी अपने तीन भाइयों के साथ चलाते हैं। तिवारी परिवार के सभी लोग अपनी बड़ी-बड़ी मूछों के कारण पहचाने जाते हैं।

मुच्छड़ पानवाला के ग्राहकों में कई फिल्मी हस्तियां, उद्योगपति और नेता शामिल हैं। इसके अलावा दुकान के बाहर आम लोगों की भी पान खरीदने के लिए लाइन लगती है। दुकान से ऑनलाइन पान मंगाने की भी सुविधा ग्राहकों को दी जाती है।

अर्जुन रामपाल की बहन से हुई थी पूछताछ

ड्रग्स मामले में NCB ने सोमवार को अभिनेता अर्जुन रामपाल की बहन कोमल से पूछताछ की थी। इससे पहले रामपाल और उनकी गर्लफ्रेंड गैब्रिएला से भी पूछताछ हो चुकी है। दोनों के घर NCB ने छापेमारी की थी। इस दौरान प्रतिबंधित दवाएं बरामद की गई थीं। इसके अलावा रामपाल ने दवा के लिए डॉक्टर की जो पर्ची दिखाई थी वह सही नहीं थी।

इस मामले में दिल्ली के डॉक्टर से पूछताछ की गई तो पता चला कि पारिवारिक दोस्त के जरिए उनसे संपर्क किया गया था। इसके बाद उन्होंने पर्ची बना दी थी। पूछताछ में रामपाल ने दावा किया था कि बरामद दवा उनकी बहन की थी। इसके बाद NCB ने कोमल को समन भेजकर पूछताछ के लिए बुलाया था।

ड्रग्स मामले में अब तक 40 गिरफ्तार

अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत की मौत के बाद NCB को बॉलीवुड में बड़े ड्रग्स सिंडीकेट का पता चला था। सेंट्रल एजेंसी ने इस मामले में एक्शन लेते हुए सुशांत की गर्लफ्रेंड और एक्ट्रेस रिया चक्रवर्ती, उनके भाई शोविक चक्रवर्ती समेत 40 से ज्यादा लोगों को अलग-अलग मामलों में अरेस्ट किया है। इनमें कॉमेडियन भारती सिंह और उनके पति भी शामिल हैं।

इसके अलावा, ड्रग्स मामले में एक्ट्रेस दीपिका पादुकोण, सारा अली खान, श्रद्धा कपूर और रकुलप्रीत सिंह से पूछताछ की गई है। जांच के घेरे में अभिनेता अर्जुन रामपाल और उनके करीब रहने वाले कई अन्य लोग भी शामिल हैं। सूत्रों के मुताबिक, NCB जल्द कई बड़ी नामचीन हस्तियों को पूछताछ के लिए बुलाने वाली है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Updates COVID-19 CASES