जीत जैसा ड्रॉ:ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ भारत के 4 चोटिल प्लेयर्स ने तीसरा टेस्ट बचाया,
January 12, 2021
दाे लाख में हुआ था साैदा, जैमर ठेकेदार ने कारिंदे के हाथाें सेंटर में प्रवीण तक पहुंचाई थी ई-डिवाइस
January 13, 2021

कोरोना वैक्सीन:मुबारक हो 4 लाख डोज करनाल पहुंचीं, आज कुरुक्षेत्र 2.61 लाख आएंगी

कोरोना वैक्सीन:मुबारक हो 4 लाख डोज करनाल पहुंचीं, आज कुरुक्षेत्र 2.61 लाख आएंगी, कल से जिलों में सप्लाईपुणे से विमान में चंडीगढ़-दिल्ली पहुंची कोविशील्ड की पहली खेप
देशभर में 34 बॉक्स पहुंचे, इनका वजन करीब 1088 किलोग्राम था
कोरोना महामारी के खिलाफ निर्णायक जंग देश में मंगलवार से शुरू हो गई। दुनिया के सबसे बड़े दवा निर्माता सीरम इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया (एसआईआई) के पुणे स्थित संयंत्र से कोरोना वैक्सीन ‘कोविशील्ड’ की पहली खेप देश के 13 शहरों में पहुंची है। नागरिक उड्‌डयन मंत्री हरदीप पुरी ने बताया कि एअर इंडिया, स्पाइसजेट, इंडिगो एयरलाइंस के विशेष विमानों से ‘कोविशील्ड’ के 56.5 लाख डोज पुणे से रवाना किए गए।

पहली खेप में वैक्सीन के 34 बॉक्स हैं। इनका वजन करीब 1,088 किलोग्राम था। खेप रवानगी से पहले उत्पादन संयंत्र में वैक्सीन की पूजा-अर्चना भी की गई। चंडीगढ़ और दिल्ली में विमान से वैक्सीन पहुंची। देश के चार रीजनल सेंटरों में शामिल करनाल में कोरोना वैक्सीन की 4 लाख डोज की पहली खेप दिल्ली से पहुंची। जबकि कुरुक्षेत्र स्थित स्टेट वैक्सीन स्टोर में बुधवार को वैक्सीन चंडीगढ़ से पहुंचेगी। इसमें 2 लाख 61 हजार 500 डोज आएंगी।

2,41,500 डोज कोविशील्ड व 20 हजार डोज कोवैक्सीन की आएंगी। यहां से गुरुवार को राज्य के 4 रीजनल सेंटरों कुरुक्षेत्र, हिसार, गुड़गांव, रोहतक के अलावा जिलों में बने स्टोर में वैक्सीन की सप्लाई की प्रक्रिया शुरू कर दी जाएगी। 16 जनवरी से शुरू होने वाले टीकाकरण में सबसे पहले 1.90 लाख हेल्थ वर्करों को वैक्सीन लगेगी। एक सप्ताह में दोबारा केंद्र से स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों की मीटिंग होगी। इसमें वैक्सीनेशन की समीक्षा के साथ दूसरी खेप के बारे में चर्चा होगी।

सरकार को वैक्सीन की कीमत 200, बाजार में 1000 रु.
वैक्सीन की पहली खेप रवाना किए जाने के मौके पर एसआईआई के सीईओ (मुख्य कार्यकारी अधिकरी) अदार पूनावाला ने कहा, ‘यह ऐतिहासिक क्षण है। देश के हर इंसान को वैक्सीन मुहैया कराना बड़ी चुनौती है। हमने भारत सरकार के लिए वैक्सीन की पहली 10 करोड़ खुराकों की कीमत 200 रुपए तय की है। इसके बाद हम इसे 1,000 रुपए में खुले बाजार में बेचेंगे।

हालांकि सरकार की ओर से इसकी अनुमति नहीं मिली है।’ इस बीच एसआईआई के पुणे स्थित संयंत्र के बाहर सुरक्षा बढ़ा दी गई है। दवा लेकर जाने वाली गाड़ियों की भी जीपीएस (ग्लोबल पोजीशनिंग सिस्टम) से 24 घंटे निगरानी की जा रही है। महाराष्ट्र सरकार ने वैक्सीन ले जाने वाले ट्रकों को पुलिस सुरक्षा देने का फैसला किया है। पहले चरण में भारत सरकार ने एसआईआई को 1 करोड़ 11 लाख खुराक की आपूर्ति का ऑर्डर दिया है।

भारत बायोटेक की भी पहली खेप तैयार, पहले पड़ोसी देशों को फिर खुले बाजार में
कोरोना से मुकाबले के लिए देश में भारत बायोटेक की ‘कोवैक्सीन’ को भी आपात इस्तेमाल की मंजूरी दी गई है। इसकी पहली खेप भी तैयार है। यह वैक्सीन हैदराबाद स्थित भारत बायोटेक के संयंत्र से 11 स्थानों पर भेजी जा रही है। इस बीच खबर है कि प्रधानमंत्री कार्यालय को कई देशों से वैक्सीन के लिए मांग पत्र मिले हैं।

सूत्रों के अनुसार, वैक्सीन देश के बाद पड़ोसी देशों को पहले उपलब्ध कराई जाएगी, ताकि वहां भी इसका आपात इस्तेमाल शुरू हो सके। इन देशों में बांग्लादेश, नेपाल, भूटान, श्रीलंका, म्यांमार व अफगानिस्तान का नाम सबसे ऊपर है। नेपाल ने 1.2 करोड़ और बांग्लादेश ने 3 करोड़ खुराकों की आपूर्ति करने का आग्रह किया है। भारत सरकार पड़ोसी देशों की मांग को बड़ी हद तक पूरा करने के बाद कोरोना वैक्सीन को खुले बाजार में उतारने की इजाजत देगी।

कोरोना वैक्सीन की दो डोज में 28 दिन का अंतर जरूरी : स्वास्थ्य मंत्रालय
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने कहा है कि कोरोना वैक्सीन की दो डोज के बीच 28 दिन का अंतर होना जरूरी है। इस वैक्सीन का असर दूसरी डोज लगाने के 14 दिन बाद शुरू हो जाता है। केंद्रीय स्वास्थ्य सचिव राजेश भूषण ने मीडिया से बातचीत में कहा, ‘इसी कारण हम लोगों से कोरोना वैक्सीन के लिए तय दिशानिर्देशों के पालन का अनुरोध कर रहे हैं।’ वहीं नीति आयोग के सदस्य डॉ. वीके पॉल ने कहा, ‘देश में मंजूर की गई दोनों ही वैक्सीनों का परीक्षण हजारों लोगों पर किया जा चुका है। ये पूरी तरह सुरक्षित हैं। इनसे किसी भी तरह का खतरा नहीं है। हमें इसे लेकर किसी तरह का संदेह नहीं होना चाहिए।’

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Updates COVID-19 CASES