थाईलैंड ओपन:सायना और प्रणय को मिली खेलने की मंजूरी; पी कश्यप कोरोना रिपोर्ट निगेटिव
January 13, 2021
पानीपत में कोहरा:पानीपत ने फिर ओढ़ी कोहरे की चादर, 10 मीटर रही विजिबिलिटी;
January 14, 2021

ऑस्ट्रेलियन ओपन 2021:अंकिता ऑस्ट्रेलियन ओपन क्वॉलिफायर्स के फाइनल राउंड में पहुंची

ऑस्ट्रेलियन ओपन 2021:अंकिता ऑस्ट्रेलियन ओपन क्वॉलिफायर्स के फाइनल राउंड में पहुंची; रामकुमार दूसरे राउंड में हार कर बाहरभारत की टॉप वुमन टेनिस प्लेयर अंकिता रैना ऑस्ट्रेलियन ओपन क्वॉलिफायर्स के फाइनल राउंड में पहुंच गई है। उहोंने वर्ल्ड नंबर 118 कैटरीना विटालियीवना जावत्स्का को हराया। जबकि पुरुषों के सिंगल्स के क्वॉलिफायर में रामकुमार रामानाथन दूसरे राउंड में हार कर बाहर हो गए हैं।

अंकिता ने छठी बार क्वॉलिफायर्स में लिया भाग

वुमन सिंगल्स का क्वॉलिफाइयर्स दुबई में खेला जा रहा है। अंकिता ने क्वॉलिफायर्स के दूसरे राउंड में युक्रेन की कैटरीना जवात्स को 6-2, 2-6,6-3 से हराया। यह मैच दो घंटे 20 मिनट तक चला। अंकिता छठी बार ऑस्ट्रेलियन ओपन के सिंगल्स के क्वॉलिफायर्स खेल रही हैं। हालांकि वे एक बार मेन ड्रॉ के लिए क्वॉलिफाई नहीं कर सकी हैं। अब वह मेन ड्रॉ में खेलने से एक कदम दूर हैं।

दो महिला खिलाड़ी ऑस्ट्रेलियन ओपन के मेन ड्रॉ में खेल चुकी हैं

अगर वे फाइनल राउंड में जीत दर्ज कर लेती हैं, तो ऑस्ट्रेलियन ओपन के मेन ड्रॉ में खेलने वाली भारत की तीसरी महिला खिलाड़ी बन जाएगी। अंकिता से पहले निरुपमा विद्यानाथन और सानिया मिर्जा ऑस्ट्रेलियन ओपन ग्रैंड स्लैम के मेन ड्रॉ में खेल चुकी हैं। निरुपमा ने 1998 में ऑस्ट्रेलियन ओपन के मेन ड्रॉ में दूसरे राउंड तक पहुंची थी। जबकि 2012 में सानिया मिर्जा ने मेन ड्रॉ में खेला था।

पुरुषों का क्वॉलिफायर्स दोहा में
पुरुषों का क्वॉलिफायर्स दोहा में खेला जा रहा है। रामकुमार को दूसरे राउंड चाइनिज टाइपे के तुंग लीन वु से 3-6, 2-6 से हार का सामना करना पड़ा। वहीं भारत के पुरुष खिलाड़ी सुमित नागल को इस बार ऑस्ट्रेलियन ओपन में वाइल्ड कार्ड से एंट्री मिली है।
3 हफ्ते की देरी से हो रही है ऑस्ट्रेलियन
ऑस्ट्रेलियन ओपन इस बार 3 हफ्ते देरी से हो रही है। यह टूर्नामेंट अगले साल के शुरुआत में 18 से 31 जनवरी के बीच होना था। लेकिन कोरोना की वजह से 3 हफ्ते देरी से शुरु हो रही है। अब यह अगले साल 8 से 21 फरवरी के बीच खेला जाएगा।
जोकोविच ने सबसे ज्यादा 8 बार ऑस्ट्रेलियन ओपन जीता
सर्बिया के नोवाक जोकोविच ने सबसे ज्यादा 8 बार ऑस्ट्रेलियन ओपन खिताब अपने नाम किया है। वहीं, ऑस्ट्रेलिया के रॉय इमरसन और फेडरर ने 6-6 बार ये खिताब अपने नाम किया। ऑस्ट्रेलिया के जैक क्रॉफोर्ड और केन रोजवेल ने 4-4 बार ऑस्ट्रेलियन ओपन खिताब जीता है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Updates COVID-19 CASES