सियासत को स्वामी का सहारा:पश्चिम बंगाल में विवेकानंद जयंती पर भाजपा नेता उनके पैतृक घर पहुंचे
January 13, 2021
शादी की अटकलें:जनवरी में ही शादी करने वाले हैं वरुण धवन-नताशा दलाल,
January 13, 2021

आएशा जुल्का:शादी के बाद नहीं चाहती थी बच्चे,बिकिनी पहनने की शर्त के कारण ठुकरा दी थी’प्रेम कैदी’

आएशा जुल्का का खुलासा:शादी के बाद नहीं चाहती थी बच्चे, बिकिनी पहनने की शर्त के कारण ठुकरा दी थी ‘प्रेम कैदी’90 के दशक की चर्चित अभिनेत्री आएशा जुल्का ने ‘खिलाड़ी’, ‘जो जीता वही सिकंदर’, ‘हिम्मतवाला’, ‘वक्त हमारा है’ और ‘चाची 420’ जैसी फिल्मों में काम किया और काफी लोकप्रियता हासिल की। वह 2010 में आई फिल्म ‘अदा…ए वे ऑफ लाइफ’ में दिखीं और उसके बाद लंबे समय तक फिल्मों से दूरी बना ली। आएशा को आखिरी बार फिल्म ‘जीनियस’ में देखा गया था जो कि 2018 में रिलीज हुई थी। अब एक इंटरव्यू में आएशा ने अपने फिल्मी करियर और शादी कर बॉलीवुड से दूरी बनाने जैसे फैसलों पर खुलकर बात की है।टाइम्स ऑफ़ इंडिया को दिए इंटरव्यू में आएशा ने खुलासा किया कि उन्हें अपने करियर में कई अच्छी फिल्में ऑफर हुई थीं जिन्हें ना करने का मलाल उन्हें आज भी है। डेट्स ना होने के चलते उन्होंने मनी रत्नम की रोजा ठुकरा दी थी। इसके अलावा उन्हें रामा नायडू की फिल्म ‘प्रेम कैदी’ भी ऑफर हुई थी जिसे उन्होंने इसलिए रिजेक्ट कर दिया था क्योंकि इंट्रोडक्शन सीन में उन्हें बिकिनी पहनने को कहा गया था।बॉलीवुड से दूरी बिलकुल सही थी

शादी के बाद फिल्मों से दूरी क्यों बनाई? इस सवाल के जवाब में आएशा ने कहा, ‘मैंने काफी कम उम्र में काम करना शुरू कर दिया था तो जब शादी हुई तो मैं नॉर्मल लाइफ चाहती थी। मैंने अपनी जिंदगी एन्जॉय की। शादी के बाद बॉलीवुड से दूर रहने का फैसला बिलकुल सही था।’वहीं, शादी के बाद बच्चे ना होने के सवाल पर आएशा ने बोलीं, ‘मेरे बच्चे नहीं हैं क्योंकि मैं नहीं चाहती थी। मैं अपना समय और एनर्जी कई कामों और सोशल कॉज में लगाती हूं। मुझे खुशी है कि मेरे फैसले से मेरा पूरा परिवार सहमत रहा। मेरे पति समीर ने भी मुझ पर कभी किसी चीज का दबाव नहीं बनाया।’

जैकी श्रॉफ से टच में हैं आएशा

इसके अलावा आएशा ने बताया कि बॉलीवुड छोड़ने के बाद वह जैकी श्रॉफ से टच में हैं क्योंकि वो भी उनकी तरह कई सोशल कॉज से जुड़े हुए हैं। इसके अलावा भाग्यश्री, रवीना टंडन और हेमा मालिनी के साथ भी वह जुड़ी हुई हैं। आएशा ने कहा कि उन्हें बॉलीवुड पार्टीज में जाने का कोई शौक नहीं है और वो तभी इनमें जाती हैं जब बेहद जरुरी हो। आएशा ने 2003 में समीर वाशी से शादी की थी जो कि एक बिजनेसमैन हैं। आएशा और समीर मुंबई में ही रहते हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Updates COVID-19 CASES