नई ट्रेने चालू:रेलवे से राहत की खबर- पटरी पर लौटीं ट्रेनों की रफ्तार कोरोना से लगे लॉकडाउन के बाद
January 12, 2021
किसान आंदोलन का असर:विरोध की आशंका के चलते मंत्री ने टाली ग्रीवेंस व डी-प्लान की बैठक
January 12, 2021

सिरसा में नकल करते पकड़े गए नरेश को भिवानी के बिजेंद्र ने वाट्सएप से भेजे थे 90 प्रश्नों के जवाब

ग्राम सचिव की परीक्षा:सिरसा में नकल करते पकड़े गए नरेश को भिवानी के बिजेंद्र ने वाट्सएप से भेजे थे 90 प्रश्नों के जवाबई-कोड के प्रश्नपत्र से मिल रहे 25 सवाल
सिरसा में ग्राम सचिव की परीक्षा के दौरान नकल करते पकड़े गए परीक्षार्थी नरेश कुमार को 90 प्रश्नों के उत्तर उसके साथ भिवानी निवासी बिजेंद्र ने वाट्सएप से भेजे थे। पुलिस ने नरेश को कोर्ट में पेश कर एक दिन के रिमांड पर लिया है। सिविल लाइन थाना पुलिस आरोपी परीक्षार्थी को अब भिवानी लेकर जाएगी और इस मामले से जुड़े उसके साथी से पूछताछ की जाएगी। फिलहाल पुलिस को यह मामला ठगी गिरोह से जुड़ा हुआ दिख रहा है।

मामला ग्राम सचिव की परीक्षा से जुड़ा होने के कारण पुलिस इसकी सभी एंगल से जांच कर रही है। इसके अलावा नरेश कुमार से पकड़ी गई पर्ची में दिए गए 90 प्रश्नों के उत्तरों का मिलान प्रश्नपत्र ई कोड से किया गया। जिसमें से 20 से 25 प्रश्न के उत्तरों का मिलान हो पाया है। इसलिए पुलिस को पेपर लीक जैसी आशंका तो नजर नहीं आ रही, फिर भी पुलिस इस मामले की गंभीरता से जांच कर रही है।

नरेश के पर्ची बनाने के बाद बिजेंद्र ने डिलीट कर दिया था वाट्सएप मैसेज

पुलिस कस्टडी में आरोपी नरेश पुलिस के सवालों के संतोषजनक जवाब नहीं देने की बजाय बातें घुमा रहा है। सख्ती से पूछताछ करने पर उसने स्वीकार किया कि उसे भिवानी के ही उसके साथी बिजेंद्र सिंह ने 90 प्रश्नों के उत्तर वाट्सअप किए थे। उसने वाट्सअप से नोट करके इसकी पर्ची बना ली।

उसके बाद बिजेंद्र ने यह वाट्सअप मैसेज डिलीट कर दिया। वह पर्ची लेकर परीक्षा देने आया था। सेंटर में घुसने से पहले पर्ची उसने जुराब में छुपा ली थी। इस बार सर्दी की वजह से कुछ सेंटरों पर जुराब उतरवाई नहीं गई थी। इसी का फायदा नरेश ने उठाया। सेंटर में जाकर उसने तुरंत पर्ची निकाली और पेपर हल करना शुरू कर दिया।

पुलिस को नरेश ने बताया कि उसको पेपर के प्रश्नों के उत्तर नहीं पता थे। उस पर्ची पर ही यकीन करके उसने बिना प्रश्न पत्र पढ़े ही पर्ची अनुसार उत्तरपुस्तिका में सवालों के जवाब लिखने शुरू कर दिए थे। इस दौरान शिक्षिका ने देख लिया और पर्ची पकड़ ली। उसे नहीं मालूम उसमें कितने प्रश्न ठीक है और कितने गलत। यह उसकी जिंदगी की अभी तक दूसरी परीक्षा है। इससे पहले उसने क्लर्क की परीक्षा दी थी। वह 12वीं पास है और डिस्टेंस से बीए भी कर रखी है। साधारण परिवार से संबंध रखता है।

बिजेंद्र से पूछताछ के लिए नरेश को लेकर आज भिवानी आएगी सिरसा पुलिस की टीम

सिरसा सिविल लाइन थाना से इस मामले के जांच अधिकारी राजाराम ने बताया कि अभी तक हुई पूछताछ में सामने आया है कि भिवानी के बिजेंद्र नामक युवक ने नरेश को प्रश्नों के उत्तर भेजे थे। अब बिजेंद्र ने उत्तर कहां से बनवाए। किस लालच में कितने परीक्षार्थियों को भेजे हैं। इसलिए पुलिस नरेश को साथ लेकर मंगलवार को भिवानी जाएगी। वहां बिजेंद्र से पूछताछ की जाएगी। फिलहाल नरेश ने बताया है कि इस एवज में उससे कोई पैसे नहीं दिया था। फिर भी पुलिस को शक है कि कहीं यह कोई ठग गिरोह तो नहीं जो इस प्रकार वाट्सअप ग्रुप के माध्यम से नेटवर्क चला रहा। इसलिए नरेश को एक दिन के रिमांड पर लिया है।

जानिए क्या है पूरा मामला

रविवार को सिरसा में ग्राम सचिव की परीक्षा के लिए नरेश का सेंटर सेंट जेवियर स्कूल था। यहां पर एक रूम में शिक्षका ने उसे पर्ची के साथ पकड़ा और सुपरिटेडेंट को सूचना दी। तोशाम रोड भिवानी निवासी नरेश अपने घर से पर्ची में 90 प्रश्नों के उत्तर लिखकर लाया था। इसको ई कोड का प्रश्नपत्र मिला था। पेपर लीक की आशंका के चलते सिरसा के एसडीएम को मामले की सूचना दी गई। उन्होंने जांच की और नरेश को पुलिस के हवाले कर दिया गया। पुलिस ने उसके खिलाफ केस दर्ज कर लिया। पुलिस अब उससे सच्चााई जानने का प्रयास कर रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Updates COVID-19 CASES