योजना:करनाल में जिला स्तर पर खुलेगी एनडीए व आईआईटी कोचिंग एकेडमी, सेना के अधिकारी और इंजीनियर हाे सकेंगे तैयारशिक्षा विभाग ने जिला शिक्षा अधिकारी से एकेडमी खोलने के लिए मांगा आवेदन
राजकीय स्कूलों में पढ़ने वाले विद्यार्थियों के लिए सुविधाओं का दायरा बढ़ने जा रहा है। सुपर-100 की एनटीए व जेईई की कोचिंग के बाद अब सेना के अधिकारी व इंजीनियर के लिए भी विद्यार्थियों को तैयार किया जाएगा। इसके लिए शिक्षा विभाग की ओर से योजना तैयार की गई है, जिसके तहत जिला स्तर पर एक स्कूल का चयन एनडीए व आईआईटी कोचिंग एकेडमी खोलने के लिए किया जाएगा।
इसके लिए शिक्षा विभाग की ओर से पत्र भेजकर सभी जिला शिक्षा अधिकारियों से एकेडमी खोलने के लिए स्कूल का नाम भेजने को कहा गया है। ताकि समय अनुसार एकेडमी खोलकर विद्यार्थियों को कोचिंग देने की सुविधाएं शुरू की जा सकें। राजकीय स्कूलों के विद्यार्थियों को एनडीए और आईआईटी कोचिंग एकेडमी की सुविधा मिलने से कॅरिअर बनाने का मौका मिलेगा। अभी तक एनडीए और आईआईटी कोचिंग प्राइवेट एकेडमी की ओर से दी जा रही है। ज्यादा फीस होने के कारण राजकीय स्कूलों में पढ़ने वाले विद्यार्थी कोचिंग नहीं ले पाते हैं। ऐसे में अब सरकारी स्कूल के विद्यार्थियों को कोचिंग मिलने से वे अपने सपनों काे पूरा कर सकेंगे।
एनसीसी के बाद एनडीए करने का मिलेगा मौका
राजकीय स्कूलों में वर्तमान में एनसीसी करवाई जा रही है। ऐसे में एनसीसी के बाद विद्यार्थियों के पास एनडीए करने का मौका मिलेगा। एनडीए की परीक्षा पास करके विद्यार्थी सेना अधिकारी बनने का अपना सपना पूरा कर सकते हैं। कोचिंग एकेडमी इसमें विद्यार्थियों की मददगार साबित होगी। इसी तरह राजकीय स्कूलों में पढ़ने वाले विद्यार्थी जो इंजीनियर बनना चाहते हैं, वे आईआईटी कोचिंग एकेडमी के जरिये बन सकेंगे।
राजकीय स्कूल ब्वॉयज करनाल में एकेडमी खोलने का भेजा प्रपोजल
जिला शिक्षा अधिकारी राजपाल चौधरी ने बताया कि शिक्षा विभाग की ओर से प्रदेश में जिला स्तर पर राजकीय स्कूलों में एनडीए व आईआईटी कोचिंग एकेडमी खोलने को लेकर पत्र आया है। इसके तहत जिले से एक स्कूल के नाम का प्रपोजल भेजने को कहा गया है। जिला स्तर पर राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय ब्वॉयज करनाल में एकेडमी खोलने का प्रस्ताव बनाकर विभाग को भेज दिया गया है। एकेडमी खुलने से राजकीय स्कूलों के विद्यार्थियों को काफी लाभ मिलेगा।