भारत की ओलिंपिक तैयारियों को झटका:थाईलैंड ओपन खेलने गईं साइना कोरोना पॉजिटिव,
January 12, 2021
वर्ल्ड एथलेटिक्स में देश का प्रतिनिधित्व करेंगी मीनू:2022 में प्रतियोगिता के लिए अमेरिका जाएंगी
January 12, 2021

पाकिस्तान का खराब प्रदर्शन:मिस्बाह और वकार को कोचिंग से हटाया जा सकता है

पाकिस्तान का खराब प्रदर्शन:मिस्बाह और वकार को कोचिंग से हटाया जा सकता है; हेड कोच बोले- चोट और कोरोना के कड़े नियमों का प्रभाव प्रदर्शन पर पड़ान्यूजीलैंड दौरे पर पाकिस्तान के खराब प्रदर्शन की गाज हेड कोच और बॉलिंग कोच पर गिर सकती है। पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) के हेड कोच मिस्बाह उल – हक और वकार यूनूस को हटा सकता है। हालांकि बोर्ड साउथ अफ्रीका के साथ होम सीरीज से पहले बड़ा डिसीजन नहीं लेगी। उधर हेड कोच ने पाकिस्तान की टीम की हार पर सफाई देते हुए कहा है कि खिलाड़ियों के चोटिल और कोरोना के कड़े प्रोटोकॉल के कारण खिलाड़ियों के प्रदर्शन पर प्रभाव पड़ा।

न्यूजीलैंड दौरे पर पाकिस्तान टीम का खराब प्रदर्शन रहा

न्यूजीलैंड दौरे पर गई पाकिस्तान टीम को तीन टी-20 मैचों की सीरीज में 2-1 और दो टेस्ट मैचों की सीरीज में 2-0 से हार का सामना करना पड़ा। जिसके बाद से कोचिंग सेट अप में परिवर्तन किए जाने की मांग की जा रही है। पूर्व खिलाड़ियों ने भी न्यूजीलैंड में टीम के खराब प्रदर्शन को लेकर हेड कोच मिस्बाह और बॉलिंग कोच वकार की आलोचना की थी। टेस्ट टीम के चयन पर भी सवाल उठाए गए।

पीसीबी की मीटिंग में हेड कोच और बॉलिंग कोच देंगे सफाई
टीम के खिलाड़ियों ने भी बॉलिंग कोच वाकार के बर्ताव को भी ठीक नहीं बताया था। टीम के खराब प्रदर्शन को लेकर पीसीबी के नए चेयरमैन सलीम युसुफ ने मीटिंग बुलाई है। जिसमें मिस्बाह और वकार को भी बुलाया गया है। हालांकि बैटिंग कोच यूनुस खान को इस मीटिंग में नहीं बुलाया गया है। मीटिंग में दोनों से टीम के खराब प्रदर्शन को लेकर सवाल किए जा सकते हैं। पीसीबी डायरेक्टर मीडिया समीउल हसन बर्नी ने भी पीसीबी की मीटिंग की पुष्टि की और बताया कि मिस्बाह और वाकार को भी इस मीटिंग में बुलाया गया है। उन्होंने कहा- उनसे 16 महीने के कार्यकाल में टीम के प्रदर्शन पर पूछा जा सकता है। बैटिंग कोच यूनुस खान को मीटिंग में नहीं बुलाया गया है, क्योंकि उनकी नियुक्ति के बाद टीम ने केवल एक ही सीरीज खेली है।

नेशनल टीम का प्रदर्शन संतोषजनक नहीं

वहीं हेड कोच मिस्बाह उल हक ने टीम के खराब प्रदर्शन पर सफाई दी है। उन्होंने कहा- नेशनल टीम का प्रदर्शन संतोष जनक नहीं रहा। खराब प्रदर्शन के लिए केवल मिस्बाह की ही जवाबदेही नहीं है। कोरोना प्रोटोकॉल के कड़े नियमों ने खिलाड़ियों को फिजिकली और मेंटली प्रभावित किया। टीम के खराब प्रदर्शन के लिए यह मुख्य कारक है। इस पर हमें काम करने की जरूरत है। हमने खेल के तीनों क्षेत्रों में खराब प्रदर्शन किया। मुझे खिलाड़ियों के कमिटमेंट पर डाउट नहीं है। उन्होंने अपना बेस्ट दिया। टीम में युवा खिलाड़ी हैं। उन्हें ज्यादा मौके देने की जरूरत है। विपक्षी टीम ने खेल के तीनों क्षेत्रों में हमसे बेहतर प्रदर्शन किया। हम अपना बेस्ट देने की कोशिश कर सकते हैं। लेकिन उन्हें बेहतर खेलना होगा। मोहम्मद आमिर को खराब प्रदर्शन के कारण टीम में चयन नहीं किया गया।

पीसीबी की मीटिंग में नॉर्मल प्रक्रिया
मिस्बाह ने पीसीबी की ओर से मीटिंग बुलाए जाने पर कहा- टीम के प्रदर्शन पर रिव्यू नॉर्मल प्रक्रिया है। सीरीज की एनालिसिस जरूरी है। बोर्ड को यह अधिकार है कि वह रिव्यू कर सकता है। मैं टीम के प्रदर्शन पर प्रस्तुतिकरण दूंगा। आगे बने रहने के लिए बोर्ड का विश्वास होना जरूरी है। बोर्ड के साथ कम्यूनिकेशन गैप नहीं होना चाहिए। रिजल्ट आने में समय लगता है। हम पहले से कुछ नहीं मान सकते हैं। हम लोग रिपोर्ट और सुझाव दे सकते हैं।

आमिर को खराब प्रदर्शन के कारण टीम में शामिल नहीं किया गया
मिस्बाह ने मोहम्मद आमिर की ओर से आलोचना पर कहा- जब तक मैं चीफ सेलेक्टर रहा टीम में खिलाड़ियों का चयन संतोषजनक रहा। मोहम्मद आमिर का टीम में चयन इसलिए नहीं हुआ क्योंकि उनका खराब प्रदर्शन रहा। आमिर का अपना विचार हो सकता है। लेकिन मैं हमेशा खिलाड़ियों का सम्मान करता हूं। वे इंग्लैंड दौरे पर पर्सनल कारणों से नहीं गए। मैने 2016 में उनको सपोर्ट किया। मुझे नहीं पता है कि वे इस तरह के बयान क्यों दे रहे हैं। हम फास्ट बॉलर का स्वागत करते हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Updates COVID-19 CASES