नेशनल यूथ पार्लियामेंट फेस्टिवल: PM मोदी बोले- देश का सबसे बड़ा दुश्मन राजनीतिक वंशवाद
January 12, 2021
ख्यात भारतवंशी लेखक वेद मेहता का निधन:देख नहीं सकते थे फिर भी लिखडालीं दो दर्जनसेअधिक किताबें,
January 12, 2021

निर्भया जैसी वारदात:नागपुर से पुणे आ रही 21 साल की युवती से चलती बस में रेप,

निर्भया जैसी वारदात:नागपुर से पुणे आ रही 21 साल की युवती से चलती बस में रेप, क्लीनर ने चाकू की नोक पर वारदात कीमहाराष्ट्र के पुणे में दिल्ली की निर्भया जैसा मामला सामने आया है। यहां एक चलती प्राइवेट बस में 21 साल की युवती के साथ रेप किया गया। घटना 6 जनवरी की है। पीड़िता के बयान के आधार पर पुलिस ने केस दर्ज कर लिया है।

यह घटना पुणे के राजनगांव इलाके में हुई। पीड़िता गोंदिया की रहने वाली है और पुणे की एक प्राइवेट कंपनी में काम करती है। वह अपनी बहन की शादी में भंडारा गई थी। शादी समारोह के बाद वह भंडारा के पास स्थित नागपुर बस डिपो से अकेली पुणे लौट रही थी।

दोस्त की मदद से पीड़िता थाने पहुंची

राजनगांव पुलिस स्टेशन के एक अधिकारी ने सोमवार को बताया कि यात्रा के दौरान बस क्लीनर समीर देवकर ने उसे अकेला देखकर चाकू दिखाया और जान से मारने की धमकी देकर रेप किया। 6 जनवरी की सुबह पुणे पहुंचने के बाद युवती एक दोस्त की मदद से पुलिस स्टेशन पहुंची और आरोपी के खिलाफ जीरो FIR दर्ज करवाई।

पुणे ग्रामीण पुलिस ने मामले को आगे की जांच के लिए वाशिम जिला पुलिस को भेजा। तब मामले की जानकारी मिली। फिलहाल बस और बस का क्लीनर लापता है। उनकी तलाश में एक टीम नागपुर पहुंची है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Updates COVID-19 CASES