योजना:कर्मचारियों की सुविधा के लिए कर्मचारी भविष्य निधि संगठन ने तैयार किया ABRY सॉफ्टवेयर
January 12, 2021
सिरसा में नकल करते पकड़े गए नरेश को भिवानी के बिजेंद्र ने वाट्सएप से भेजे थे 90 प्रश्नों के जवाब
January 12, 2021

नई ट्रेने चालू:रेलवे से राहत की खबर- पटरी पर लौटीं ट्रेनों की रफ्तार कोरोना से लगे लॉकडाउन के बाद

नई ट्रेने चालू:रेलवे से राहत की खबर- पटरी पर लौटीं ट्रेनों की रफ्तारकोरोना से लगे लॉकडाउन के बाद से रेलवे की ओर से कम ही ट्रेनों का संचालन किया गया था। इसके बाद पंजाब में किसान आंदोलन से चल रही ट्रेनें भी रद करनी पड़ी, किंतु अब पटरी पर लौटीं ट्रेनें रफ्तार पकड़ रही है। हालांकि अभी पैसेंजर सहित कई एक्सप्रेस, मेल गाड़ियों का संचालन शुरू नहीं हो पया, किंतु यात्रियों को कुछ हद तक राहत देने के लिए रेलवे ने पुरानी सहित कई नई ट्रेनों को चालू कर दिया है।

ये ट्रेनें चलाईं| रात 11ः48 बजे 02903 गोल्डन टेंपल मेल मुंबई-अमृतसर, 3ः26 बजे 03307 धनबाद-फिरोजपुर कैंट, 12ः32 बजे 08237 कोरबा-अमृतसर, 4ः51 बजे 02331 हावड़ा-जम्मूतवी, 8:16 बजे 22231 लखनऊ-चंडीगढ़, 10ः26 बजे 04649 जयानगर-अमृतसर, 4ः31बजे 04711 हरिद्वार-श्रीगंगानगर, 4ः46 बजे 02053 हरिद्वार-अमृतसर जनशताब्दी (वीरवार छोड़ कर), 5:31 बजे 04521 दिल्ली-अंबाला, 21ः41 बजे 04887 ऋषिकेश-बाडमेर, 20ः24 बजे 04609 ऋषिकेश-कटरा, 19:16 बजे 04605 ऋषिकेश-जम्मूतवी। 2ः38 बजे 02904 अमृतसर-मुंबई गोल्डन टेंपल, 3ः53 बजे 04610 कटरा-ऋषिकेश, 6ः07 बजे 02332 जम्मूतवी-हावड़ा, 5ः18 बजे 04888 बाडमेर-ऋषिकेश, 7ः28 (पहले 6ः30 था।) बजे 04522 अंबाला-दिल्ली, 11ः15 बजे 04712 गंगानगर-हावड़ा, 11ः41 बजे 02054 अमृतसर-हरिद्वार जनशताब्दी, 19ः05 बजे 04650 अमृतसर-जयानगर, 22ः30 बजे 02232 चंडीगढ़-लखनऊ,23ः34 बजे 08238 अमृतसर-बिलासपुर, 23ः19 बजे 03308 फिरोजपुर-धनबाद। (कोरबा-अमृतसर छत्तीसगढ़ एक्सप्रेस अंबाला तक जाएगी। जबकि मुंबई-अमृतसर गोल्डन टेंपल मेल का ब्यास अमृतसर के बीच रूट बदला गया है।)

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Updates COVID-19 CASES