योजना:करनाल में जिला स्तर पर खुलेगी एनडीए व आईआईटी कोचिंग एकेडमी
January 12, 2021
Z+ सुरक्षा में कोरोना वैक्सीन ट्रांसपोर्टेशन:पुणे से दिल्ली और अहमदाबाद पहुंचीं फ्लाइट्स,
January 12, 2021

किसान आंदोलन का 48 वां दिन: भाजपा सांसद का आरोप- प्रदर्शन कर रहे लोग पैसे देकर लाए गए

किसान आंदोलन का 48 वां दिन:भाजपा सांसद का आरोप- प्रदर्शन कर रहे लोग पैसे देकर लाए गए, इनमें बिचौलिए और फर्जी किसानकृषि कानूनों के खिलाफ किसान आंदोलन का आज 48वां दिन है। कड़ाके की ठंड के बावजूद किसान दिल्ली की सीमाओं पर डटे हैं। इस बीच भाजपा सांसद एस मुनिस्वामी ने सोमवार को आरोप लगाया कि प्रदर्शन में शामिल लोगों को पैसे देकर लाया गया है। उनमें बिचौलिए और फर्जी किसान शामिल हैं। वे पिज्जा-बर्गर खा रहे हैं, वहीं पर जिम बना ली है। यह ड्रामा बंद होना चाहिए।

किसानों की सरकार से 15 जनवरी को मीटिंग
इससे पहले 9 दौर की बैठकों में सिर्फ एक का नतीजा निकला था। आखिरी मीटिंग 8 जनवरी को हुई थी, जिसमें किसानों ने तल्खी दिखाते हए सरकार से कहा था कि आपका मन मुद्दा सुलझाने का नहीं है तो लिख कर दे दीजिए, हम चले जाएंगे। किसान इस बात पर अड़े हैं कि तीनों कृषि कानून वापस लिए जाएं।

किसान आंदोलन का रोडमैप

13 जनवरी को किसान संकल्प दिवस मनाया जाएगा। कृषि कानूनों की कॉपी जलाएंगे। 18 जनवरी को किसान महिला दिवस के रूप में मनाया जाएगा।
23 जनवरी को नेताजी सुभाष चन्द्र की जयंती पर अलग-अलग गांवों से किसान दिल्ली के लिए रवाना होंगे। हर गांव से 5 ट्रैक्टर निकलेंगे, इनमें एक ट्रैक्टर महिलाओं का होगा।
26 जनवरी के लिए तैयारी और तेज की जाएगी। कमेटी बनाकर हर घर से 26 जनवरी को आंदोलन में शामिल होने की अपील करेंगे।
जल्द ही एक ऐप लॉन्च किया जाएगा, जिस पर आंदोलन की LIVE कवरेज होगी और इमरजेंसी सर्विसेज दी जाएंगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Updates COVID-19 CASES