20 साल में पहली बार जनवरी में मानसून:पहाड़ी इलाकों में 8 फीट तक बर्फ की चादर,
January 11, 2021
पॉलिटिकल ड्रामा ‘तांडव’ और ‘द व्हाइट टाइगर’ समेत, जनवरी में रिलीज हो रही हैं
January 11, 2021

सेना बनी संकटमोचन:सेना और IAFने तंगधार से 7 मरीजों को एयर लिफ्ट किया,

जम्मू-कश्मीर में सेना बनी संकटमोचन:सेना और IAF ने तंगधार से 7 मरीजों को एयर लिफ्ट किया, 3 दिनों से हो रही भारी बर्फबारी में फंसे हुए थेजम्मू-कश्मीर में भारी बर्फबारी के बीच भारतीय सेना लोगों के लिए संकटमोचन बनी हुई है। सेना और भारतीय वायुसेना (IAF) ने राज्य के तंगधार इलाके से 6 साल के बच्चे समेत 7 मरीजों को एयर लिफ्ट किया। आर्मी के मुताबिक, मरीजों को शुक्रवार को तंगधार से कुपवाड़ा डिस्ट्रिक्ट हॉस्पिटल पहुंचाया गया।बर्फबारी की वजह से किया एयर लिफ्ट
आर्मी ने बताया कि इलाके में पिछले 3 दिनों से भारी बर्फबारी हो रही है। पूरा इलाका बर्फ से ढका हुआ है। ऐसे में मरीजों को समय से अस्पताल पहुंचाने के लिए हमें यह ऑपरेशन चलाया। सेना स्थानीय लोगों की मदद के लिए पूरी तरह तैयार है।लोकल एडमिनिस्ट्रेशन ने संपर्क किया
आर्मी के मुताबिक, तनधार के लोकल एडमिनिस्ट्रेशन ने दोपहर 12 बजे हमसे संपर्क किया। उन्होंने बताया कि इलाके में 7 मरीजों की हालत गंभीर है और उन्हें जल्द से जल्द अस्पताल पहुंचाना होगा। मरीजों में एक 6 साल की बच्ची भी थी।मिग-17 से पूरा किया ऑपरेशन
जानकारी के बाद सेना तुरंत हरकत में आई और मिग-17 से पूरा ऑपरेशन चलाया गया। समय रहते लोकल एडमिनिस्ट्रेशन की ओर से सेना और वायुसेना को सूचित किए जाने से लोगों की जान बचाई जा की।गर्भवती महिला को एंबुलेंस तक पहुंचाया था
हाल ही में कुपवाड़ा के करालपुरा में जवानों ने गर्भवती महिला को उसके घर से 2 किमी दूर मुख्य सड़क तक खाट पर उठाकर एंबुलेंस तक पहुंचाया था। यहां से महिला को अस्पताल ले जाया गया, जहां उसने बच्चे को जन्म दिया था।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Updates COVID-19 CASES