साउथ डकोटा में विमान हादसा, 9 की मौत; उड़ान के दौरान बर्फीले तूफान की चेतावनी थीविमान ने चेम्बरलेन से उड़ान भरी थी,सभी पैसेंजर इदाहो फॉल्स जा रहे थे
अधिकारियो के मुताबिक, मरने वालों में दो बच्चे और पायलट शामिल
चेम्बरलेन. अमेरिका के साउथ डकोटा में स्थानीय समयानुसार शनिवार दोपहर एक छोटा विमान उड़ान के कुछ देर बाद जमीन पर आ गिरा। हादसे में पायलट और दो बच्चों समेत 9 लोगों की मौत हो गई। 3 गंभीर रूप से जख्मी हुए हैं। इसमें 12 लोग ही सवार थे। ये सभी चेम्बरलेन से इडाहो फॉल्स जा रहे थे। ट्रांसपोर्टेशन सेफ्टी बोर्ड के मुताबिक, विमान के उड़ान भरने से पहले इलाके में बर्फीले तूफान की चेतावनी जारी की गई थी। अनुमान है कि हादसा तूफान की वजह से ही हुआ।
हादसा चेम्बरलेन से करीब एक किलोमीटर दूर सियोक्स फॉल्स के पास हुआ। यह इलाका दुर्गम है। मौसम भी खराब है। स्थानीय लोगों ने ही घायलों को सियोक्स के अस्पताल में भर्ती कराया है। ब्रूल काउंटी की अटॉर्नी थेरेसा मौल रॉसोव ने सियोक्स के मेडिकल स्टाफ के साहस की तारीफ की है।