किसान आंदोलन:टिकरी बॉर्डर पर पहुंचे कलाकार, स्वरा बोलीं- बेशक किसानी से नाता नहीं,
January 10, 2021
सेना की स्पेशल फोर्स में ट्रेजडी:स्पेशल फोर्स में बतौर कैप्टन गुड़गांव के अंकित,
January 10, 2021

विभाग को अलर्ट रहने के निर्देश:पक्षियों की 200 प्रजातियों को बचाने की जिम्मेदारी 8 इंस्पेक्टर,

विभाग को अलर्ट रहने के निर्देश:पक्षियों की 200 प्रजातियों को बचाने की जिम्मेदारी 8 इंस्पेक्टर,12 एसआई के भरोसेसाइबेरिया और सेंट्रल एशिया व विदेशी परिंदे हरियाणा की आबोहवा के दीवाने होकर दिसंबर में हरियाणा पहुंचे थे। माकूल मौसम और बेहतर खान-पान की तलाश में मध्य मार्च तक यहीं रहेंगे। बर्ड फ्लू ने 200 प्रजातियों के पक्षियों को बचाए रखना वन्य प्राणी विभाग के लिए चुनौती किसी चुनौती से कम नहीं होगा। विभाग ने हाई अलर्ट घोषित किया हुआ है। वहीं, वन्य प्राणी विभाग खुद ही स्टाफ की कमी से जूझ रहा है।

विभाग में फिलहाल 54 पद खाली हैं। फिर भी हर अधिकारी और कर्मचारी को पल-पल की खबर स्टेट मुख्यालय पहुंचाने को कहा है। राहत की बात यह है कि अभी विदेशी परिंदों में बीमारी नहीं आई है। कुछ कौवों की मौत के बाद सैंपल जालंधर लैब में भेजे गए हैं, अभी रिपोर्ट का इंतजार है। वहीं, कमांडो ट्रेनिंग सेंटर में 5 बगुले मरे मिले, इनके सैंपल लेकर जांच के लिए भेजे गए हैं। पशुपालन विभाग द्वारा जिले में स्थित पोल्ट्री फार्मों की विशेष निगरानी करते हुए हर रोज रिपोर्ट ली जा रही है।

प्रदेश में यहां आते हैं अधिक विदेशी पक्षी

हरियाणा में लोकल पक्षी भी हैं, लेकिन विदेशी पक्षी अक्सर प्रदेश में भिंडावास और सुल्तानपुर आते हैं। प्रदेश के गांवों के तालाबों और झीलों में भी पक्षियों की भरमार होती है। अब तक विभाग का दावा है कि विदेशी पक्षियों में यह बीमारी नहीं है। वर्ष 2015 में यह बीमारी आई थी।

वन्य प्राणी विभाग में 54 पद खाली पड़े

फिलहाल वन्य प्राणी विभाग में आठ इंस्पेक्टर हैं और 12 पद खाली हैं। 12 सब इंस्पेक्टर हैं और चार पद खाली हैं, 36 गार्ड हैं और 38 पद खाली हैं। विभाग जल्द ही कैडर को रिव्यू भी कराएगा। सरकार ने इन पदों को भरने के लिए आवेदन मांगे हैं। नए गार्ड की भर्ती हुई है, लेकिन इनमें से कुछ ने वन विभाग और कुछ ने पुलिस जॉइन कर ली है। जहां इंस्पेक्टर नहीं हैं, वहां सब इंस्पेक्टरों को जिम्मेदारी सौंपी गई है।

कौशल्या डैम में माइग्रेटरी बर्ड की होगी निगरानी

बर्ड फ्लू के कारण सभी डिपार्टमेंट को हाई अलर्ट पर रखा गया है। कौशल्या डैम के अलावा सेक्टर 1 वाटर ट्रीटमेंट प्लांट पर भी बर्ड फ्लू के मद्देनजर निगरानी रखी जाएगी। यहां माइग्रेटरी बर्ड पहुंचे हुए हैं। स्वास्थ्य विभाग की ओर से भी रायपुररानी और बरवाला एरिया में टीमों को तैनात किया गया है, जिसमें विभाग की टीमों की ओर से लोगों की भी जांच हो रही है। उन्हें टेमीफ्लू मेडिसन भी दी जा रही है। वाइल्ड लाइफ विभाग के डीएफओ श्यामसुंदर कौशिक ने बताया कि पंचकूला में सभी वाटर बॉडीज पर विभाग के कर्मी नजर रख रहे हैं।

खाली पद भरने के लिए भेजा रिमाइंडर

अब तक कुछ कौवों की मौत हुई है, जालंधर लैब में सैंपल भेजे गए हैं। विदेशी पक्षियों में फिलहाल यह बीमारी नहीं है। विभाग पूरी तरह से अलर्ट पर है। फिलहाल 54 पद विभाग में खाली हैं, इन्हें भरने के लिए सरकार को रिमाइंडर भेजा गया है। -एमएल राजवंशी, मुख्य संरक्षक, वन्य प्राणी विभाग, हरियाणा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Updates COVID-19 CASES