प्रदूषण का कहर:कई दिन की बारिश के बाद भी प्रदूषण से राहत नहीं, वायु गुणवत्ता सूचकांक 311 दर्जलगातार कई दिन तक बारिश होने के बाद भी जिले के लोगों को प्रदूषण से राहत नहीं मिल रही है। वायु गुणवत्ता सूचकांक (एक्यूआई) लगातार बहुत खराब श्रेणी में बना हुआ है। शनिवार को भी एक्यूआई 311 दर्ज किया गया। सुबह-शाम स्मॉग भी दिखाई दे रहा है।
इससे वाहन चालकों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। फरीदाबाद की हवा कई दिन से काफी खराब बनी हुई है। शुक्रवार को एक्यूआई 256 दर्ज किया गया था। जबकि शनिवार को यह 311 दर्ज किया गया। 24 घंटे के दौरान एक्यूआई में 55 अंकों की बढ़ोतरी दर्ज की गई।