डिप्टी स्पीकर गंगवा की कार पर हिसार में पत्थर फेंकासर छोटू राम की पुण्यतिथि मना कर बोले किसान
January 10, 2021
किसान आंदोलन:टिकरी बॉर्डर पर पहुंचे कलाकार, स्वरा बोलीं- बेशक किसानी से नाता नहीं,
January 10, 2021

ग्राम सचिव परीक्षा:अम्बाला में आईफोन के साथ व हिसार में ब्लूटूथ लेकर पहुंचे परीक्षार्थी को पकड़ा

ग्राम सचिव परीक्षा:अम्बाला में आईफोन के साथ व हिसार में ब्लूटूथ लेकर पहुंचे परीक्षार्थी को पकड़ाप्रदेश भर में शनिवार को हरियाणा स्टाफ सिलेक्शन कमीशन की ओर से ग्राम सचिव की परीक्षा आयोजित की गई। इस दौरान कुछ परीक्षार्थी फोन व अन्य गैजेट्स लेकर पहुंचे। अम्बाला कैंट के आरएन कपूर डीएवी स्कूल में एक अभ्यर्थी काे आईफोन-6 का इस्तेमाल करते पकड़ा गया। आरोपी की पहचान सोनीपत में गन्नौर के गांव बंजाना कलां निवासी पंकज के रूप में हुई। वहीं, हिसार के सेंट कबीर स्कूल में नकल के लिए ब्लूटूथ लेकर पहुंचे परीक्षार्थी पकड़ गया। किराेड़ी के निवासी प्रवीण के रूप में हुई है।

भट्टू से आई परीक्षार्थी ने किया विरोध

शहर के रतिया रोड स्थित एमएम कॉलेज में बनाए गए परीक्षा केंद्र पर महिला अभ्यार्थियों को दुपट्टा लेकर अंदर नहीं जाने दिया जा रहा था। इसको लेकर भट्टू से पेपर देने आई एक परीक्षार्थी ने विरोध करना शुरू किया। इसके बाद डीसी के हस्तक्षेप के बाद महिला परीक्षार्थियों को दुपट्टा लेकर जाने की अनुमति मिली। हालांकि कमिशन की गाइड लाइन में दुपट्टे पर पाबंदी नहीं लगाई गई थी।

कड़ा नहीं निकला तो रूमाल बांधकर परीक्षा केंद्र में भेजा

स्कॉलर स्कूल में परीक्षा देने आए एक युवक ने अपने हाथ में कड़ा पहना हुआ था। चैकिंग के दौरान उसे कड़ा निकालने को कहा गया। लेकिन कड़ा नहीं निकला तो उसे कड़े पर रूमाल बांधकर पेपर देने की अनुमति दी गई।

कोरोना संक्रमित परीक्षार्थी को लेकर गई एंबुलेंस

शहर की एक महिला परीक्षार्थी जो कोरोना पॉजिटिव थी, उसे परीक्षा में लेकर जाने के लिए प्रशासन ने विशेष एंबुलेंस भेजी। परीक्षा के दौरान युवती को अलग कमरे में बैठाया गया।

सेल्फ अटेस्टेड की दी अनुमति

कई परीक्षा केंद्रों पर ऐसे परीक्षार्थी पहुंचे हुए थे जिन्होंने रोल नंबरों पर लगाए जाने वाले फोटो को अटेस्ट नहीं करवाया हुआ था। जिसके चलते उन्हें परीक्षा केंद्र में अनुमति में समस्या आ रही थी। इसके बाद स्टाफ सलेक्शन कमिशन के निर्देश पर प्रशासन ने परीक्षार्थियों को सेल्फ अटेस्ट कर परीक्षा में बैठाया ताकि वे पेपर देने से वंचित ना रह सकें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Updates COVID-19 CASES