ग्राम सचिव परीक्षा:अम्बाला में आईफोन के साथ व हिसार में ब्लूटूथ लेकर पहुंचे परीक्षार्थी को पकड़ा
January 10, 2021
विभाग को अलर्ट रहने के निर्देश:पक्षियों की 200 प्रजातियों को बचाने की जिम्मेदारी 8 इंस्पेक्टर,
January 10, 2021

किसान आंदोलन:टिकरी बॉर्डर पर पहुंचे कलाकार, स्वरा बोलीं- बेशक किसानी से नाता नहीं,

किसान आंदोलन:टिकरी बॉर्डर पर पहुंचे कलाकार, स्वरा बोलीं- बेशक किसानी से नाता नहीं, पर राेटी से जुड़ा हैधरने के 45वें दिन बॉलीवुड और पंजाब के नामचीन कलाकारों ने पहुंचकर दिया अपना समर्थन
टिकरी बॉर्डर पर शनिवार को पंजाब के नामचीन कलाकार समर्थन देने पहुंचे। बॉलीवुड से अभिनेत्री स्वरा भास्कर ने मंच पर पहुंच किसानों की मांगों का समर्थन किया। शनिवार को टिकरी बॉर्डर हरभजन मान, रवि शेरगिल, स्वरा भास्कर, जैजी बैंस, कंवर ग्रेवाल, आर्य बब्बर, हर्फ चीमा, गुरप्रीत सैनी, जस बाजवा, नूर चहल, गुरशबद कुलार और मदारा म्यूजिक जैसे कलाकारों ने अपनी छोटी प्रस्तुति देकर किसानों का हौसला बढ़ाने पहुंचे।

बोले- किसानों के प्रति हक अदा करने आए

कई कलाकारों ने कुछ गीतों को भी गाया। किसानों ने भी उनका साथ दिया। कलाकारों ने कहा कि वो किसानों के प्रति अपना हक अदा करने पहुंचे हैं। स्वरा भास्कर बोलीं-मेरा खेती से नाता नहीं, लेकिन रोटी से है, इसलिए यहां आई हूं। अधिकतर कलाकार टिकरी बॉर्डर पर ‘आर्टिस्ट फॉर फार्मर्स’ कार्यक्रम के तहत आंदोलन का समर्थन करने पहुंचे थे।

मेरे इस्तीफा देने से हल निकले तो इस्तीफा देने को तैयारः रामकरण

शाहाबाद से जजपा के विधायक रामकरण काला ने कहा कि किसान आंदोलन का हल निकलना चाहिए। वे और उनकी पार्टी किसानों के साथ हैं। कहा कि जो लोग मेरा इस्तीफा मांग रहे हैं, यदि उनके इस्तीफा देने से हल निकलता है तो वे इस्तीफा देने को तैयार हैं, लेकिन अकेले उनके इस्तीफा देने से यह हल नहीं हो सकता।

कहा कि सरकार में रह कर भी वे किसानों की आवाज अच्छे से उठा सकते हैं। वे शनिवार को भूख हडताल पर बैठे किसान नरेंद्र सिंह से भी मिलने पहुंचे। उन्होंने कहा कि सरकार को भी जनता की आवाज सुननी चाहिए। एक सवाल के जवाब में उन्होंने कहा कि वे किसानों के साथ हैं। किसान चाहेंगे तो वे इस्तीफा दे देंगे। बाद में कहा कि उनके अकेले के इस्तीफा देने मात्र से यह मसला हल नहीं हो सकता।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Updates COVID-19 CASES