कोरोना से 24 घंटे में एक मरीज की मौत, 48 नए केस भी आए, जबकि 38 मरीज ठीक हुए
जिले में अब कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा 45751 पहुंचा
कोरोना वैक्सीनेशन की तैयारियों और फाइनल रिहर्सल के साथ ही जिले में कोरोना संक्रमण की दर घटकर दस फीसदी तक आ गई है। जबकि एक्टिव केसों की संख्या 0.5 फीसदी तक रह गई है। 19 दिन पहले संक्रमित दर 11.4 और एक्टिव केसों की दर 1.4 फीसदी थी। 24 घंटे में शुक्रवार को एक मरीज की मौत हो गई। जबकि 48 नए केस आए। इस दौरान 38 मरीज ठीक होकर घर पहुंच गए।
स्वास्थ्य अधिकारियों का कहना है कि अभी भी मास्क लगाना, सोशल डिस्टेंसिंग का पालन व हैंड सेनिटाइज करना जरूरी है। जब तक वैक्सीनेशन लार्ज स्केल पर शुरू नहीं हो जाता तब तक सारे एहतियात बरतने जरूरी होंगे। 19 दिन से लगातार संक्रमण दर घट रही है: स्वास्थ्य विभाग के आंकड़ों पर नजर डालें तो 19 दिन से लगातार जिले में कोरोना संक्रमण दर घट रही है।
विभाग इसे शुभ संकेत मान रहा है। विभागीय अधिकारियों का कहना है कि जैसे-जैसे वैक्सीन जिले में आने का समय नजदीक आता जा रहा है उसी दर से संक्रमण दर में भी गिरावट दर्ज की जा रही है। 20 दिसंबर को संक्रमण दर 11.4 फीसदी रिकार्ड की गई थी। जबकि 8 जनवरी को यह दर घटकर 10 फीसदी तक पहुंच गई। इसी तरह एक्टिव केसों की दर 20 दिसंबर को 1.4 फीसदी थी। जबकि 8 दिसंबर को ये दर घटकर 0.5 फीसदी तक पहुंच गई।
मकर संक्रांति से पहले वैक्सीन आने की है संभावना
वैक्सीनेशन के नोडल अधिकारी एवं डिप्टी सीएमओ डॉ. रमेश चंद्र ने बताया कि 14 जनवरी मकर संक्रांति से पहले कोरोना वैक्सीन जिले में आने की संभावना है। उन्होंने बताया अभी सरकार ने कोई डेट फिक्स नहीं की है लेकिन संभावना यही है कि जल्द वैक्सीन मिल जाएगी।
उन्होंने यह भी बताया कि अभी फरीदाबाद में वैक्सीन गुडग़ांव वेयर हाउस से आती है। लेकिन कोरोना वैक्सीन की सप्लाई कहां से आएगी अभी यह कंफर्म नहीं है। उन्होंने यह भी बताया कि यदि सप्लाई करनाल से मिलेगी तो भी उनके पास वैक्सीन वैन उपलब्ध है। वह करनाल से भी निर्धारित तापमान को मेनटेन कर वहां से सप्लाई लाने के लिए तैयार हैं।
जिले में ठीक होने वालों का आंकड़ा 45176 पहुंचा
शुक्रवार को 24 घंटे में एक मरीज की मौत हो गई। जबकि 48 नए केस भी आए। 38 मरीज ठीक होकर अपने घर पहुंच गए। जिले में अब संक्रमितों का आंकड़ा 45751 पहुंच गया है। जबकि ठीक होने वालों का आंकड़ा 45176 पहुंच गया।
सीएमओ डॉ. रणदीप सिंह पूनिया ने बताया कि 59 मरीज इस समय अस्पताल में भर्ती हैं। जबकि 108 लोग होम आइसोलेट हैं। अब एक्टिव केसों की संख्या 167 रह गई है। अभी तक कोरोना से 408 मरीजों की मौत हो चुकी है।
फाइल फैक्ट
डेट संक्रमण दर एक्टिव केस दर
20 दिसंबर 11.4% 1.4%
20 दिसंबर 11.0% 1.3%
30 दिसंबर 10.6% 0.8%
04 दिसंबर 10.3% 0.4%
08 दिसंबर 10.0% 0.5%