चुनौती:हरियाणा ओलिंपिक एसोसिएशन के चुनाव का मामला हाईकोर्ट पहुंचा, प्रदेश सरकार को नोटिस जारी कियाहरियाणा ओलिंपिक एसोसिएशन के चुनावों का मामला शुक्रवार को हाईकोर्ट पहुंच गया। एसोसिएशन की तरफ से चुनाव कराए जाने पर डिप्टी रजिस्ट्रार सोसायटी द्वारा रोक लगाए जाने को चुनौती दी गई है। याचिका पर सुनवाई के बाद जस्टिस गिरीश अग्निहोत्री ने प्रदेश सरकार को नोटिस जारी कर एक सप्ताह में जवाब मांगा है। याचिका में कहा कि 15 अक्टूबर को लॉकडाउन हटा लिया गया था। 12 जनवरी को चुनाव कराए जाने का फैसला लिया गया था, जिस पर डिप्टी रजिस्ट्रार ने रोक लगा दी। प्रदेश की 2 ओलिंपिक एसोसिएशन के बीच विवाद चल रहा है, लिहाजा चुनाव कराने का मामला स्टेट रजिस्ट्रार के पास विचाराधीन है।